Sunday, January 24, 2016

शहीद रोहित वेमुला हत्याकांड

🙏शहीद रोहित वेमुला हत्याकांड 🙏


●मोदी सरकार का विरोध सड़क से संसद तक●

🔹 आज अलीगढ़ शहर में नगला मानसिंह बुद्ध विहार से जी.टी.रोड नौरंगाबाद तक बुद्ध शिक्षा प्रसार समिति नगला पूसा अलीगढ के बैनर तले भारी भरकम भीड़ के साथ केंडल मार्च व् विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया  ।  शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी, सांसद बंगारू दत्तात्रेय को तुरंत पद से हटाएं जाने के साथ हैदराबाद यूनिवर्सिटी के दलित होनहार छात्र रोहित वेमुला हत्याकांड के दोषियों को सजा ए मौत की मांग की ।


  शहर के विभिन्न हिस्सों व् नजदीकी गावों से आये हुए सैकड़ों लोगों ने हाथों में तख्तियां लेकर भारी रोष जताया......


और 

डॉ ( रिसर्च स्कॉलर) शहीद रोहित वेमुला  को केंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी ।


इस विरोध प्रदर्शन में कई प्रसिद्ध बुद्धिजीवियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये । जिनमें श्रद्धेय विजय भास्कर जी ने कहा कि मूलनिवासी छात्रों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जायेगा । श्रद्धेय सत्यपाल जी ने हत्याकांड की घोर भर्त्सना करते हुए इसकी सीबीआई से जाँच कराये जाने की माँग की । श्रद्धेय के.बी. मौर्य जी ने केन्द्रीय मत्रियों बंगारू दत्तात्रेय व् स्म्रति ईरानी के इस्तीफे की मांग करते हुए उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी की मांग रखी । कार्यक्रम में श्रद्धेय राकेश बाबू (Shrasti Enterprises) ,गोपाल बाबू , संजय कुमार ,कैलाश कुमार, रवेन्द्र कुमार, बी.पी. सिंह , व् आनंद पुस्कालय बुद्ध विहार नगला मानसिंह के प्रतियोगी  साथियों का सहयोग अतुलनीय रहा ।

💪💪💪💪💪💪💪💪
विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों डॉ.भीमराव अंबेडकर अनुयाई मौजूद रहे... और जमकर विरोध प्रदर्शन किया । केंडल मार्च की समाप्ति आदर्श पब्लिक स्कूल के नजदीक अम्बेडकर पार्क में हुआ 🔹
🙏💐🙏💐🙏💐🙏💐🙏
अन्त में समिति उपाध्यक्ष श्रद्धेय विजय भास्कर जी ने केंडल मार्च मैं शामिल हुए सभी साथियों का आभार व्यक्त किया ।
👏🙏💐🙏👏💐🙏💐
✒राजकुमार सिंह बौद्ध

No comments:

Post a Comment