Thursday, January 21, 2016

रोहित वेमुला दलित छात्र आत्महत्या , प्रकरण में रैगर महासभा का प्रधानमन्त्री को ज्ञापन ।

रोहित वेमुला  दलित छात्र आत्महत्या , प्रकरण में रैगर महासभा का प्रधानमन्त्री को ज्ञापन ।
=========================
जयपुर। हैदराबाद विश्वविद्यालय के दलित छात्र द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन से प्रताडि़त होकर आत्महत्या करने के मामले में अखिल भारतीय रैगर महासभा पंजी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। इस संबंध में    महासभा  ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजकर केंद्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप कर पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। 
 मानव संसाधन मंत्री इस्तीफा  की मांग की । हैदराबाद विश्वविद्यालय में पीएचडी कर रहे गुनटूर निवासी दलित छात्र रोहित वेमुला द्वारा आत्महत्या कर लेने के मामले की उच्चस्तरीय  C B Iजांच की मांग की।  तथा मृतक के परिवार को 50 लाख रूपये का मुवावजा । दोषियों को पद से हटवाकर गिरफ्तार करवाने की मांग की है

वहीं, अखिल भारतीय रैगर महासभा पंजी के राष्टीय अध्यक्ष भवर लाल खटनावलिया ( बी एल नवल ) पूर्व आई ए एस , वरिष्ट उपाध्यक्ष सुधा जाजोरिया, बी एल बंसीवाल राष्टीय महासचिव रामसहाय वर्मा , राष्टीय प्रचार प्रसार सचिव मुकेश कुमार गाड़ेगावलिया पत्रकार , प्रदेशाध्यक्ष डॉ एस के मोहनपुरिया युवा प्रकोष्ट अध्यक्ष शंकर लाल नारोलिया ,  ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि विश्वविद्यालय के पांच छात्रों को विश्वविद्यालय प्रशासन ने दलित, आदिवासियों व महिलाओं को बराबरी का दर्जा देने व उनके हितो के लिये आवाज उठाने जातिवाद के कारण हॉस्टल से लेकर चुनाव लडऩे, लाईब्रेरी, मैस व केम्पस मेें घूमने पर प्रतिबंन्ध लगा दिया था इसी वजह से यह पांचों छात्र हॉस्टल के बाहर 3 जनवरी से सावित्री बाई फुले व बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर सहित महापुरूषों की फोटो लेकर आमरण अनशन पर बैठे थे। तेलगांना पुलिस ने हैदराबाद सेन्ट्रल विश्वविद्य

No comments:

Post a Comment