Tuesday, January 5, 2016

महानायकों का मिसनरी कैसा होना चाहिये

" महानायकों का मिसनरी  कैसा होना चाहिये "

जय भीम नमो बुद्धाय साथीयो 

1:- मिसनरी ऐसाहोना चाहीये  जो मिसन् को  कामयाब करने के लीये अपनी आखरी साश् तक प्रयत्न सील रहे

2:-मिसनरी ऐसा होना चाहीये जो हर मुसीबत का डटके सामना करे और सफलता मिले या असफल रहे पर कभी भी मायूस नाहो

3:- मिसनरी ऐसा होना चाहिये जिस को मालूम होना चाहिए मिसन् के लीये गलत क्या और सही क्या

4:-मिसनरी ऐसा होना चाहीये जो हमारी समाज में जन्मे हमारे ही मनुवादी चमचों को समाज के सामने  उनको बेनकाब करे

5:-मिसनरी ऐसा होना चाहिये जो कभी भी मिसन को धंधा न बनाये और मिसन् को खरोच तक न आनेदे

6:-मिसनरी ऐसा होना चाहीये जिनकों उनके विजन का पता हो और कहा पहोचना हे और कैसे पहोचना हे वो मालूम हो 

7:-मिसनरी ऐसा होना चाहिये जो कभी भी  सब कास्ट में न माने , जो कभी भी भासा वाद में न माने , जो कभी भी प्रात वाद में न माने , जो कभी भी सरनेम के वाद में न माने

8:-मिसनरी ऐसा होना चाही ये जो हौदों या प्रमुख  उप प्रमुख में न माने जो कभी भी नाम के पीछे न दौड़े

9:-मिसनरी ऐसा होना चाहिये जो कभी भी दुश्मन का निवाला  अपने  पेट में न डाले उसे अछा तो वो भूखा मर जाये 

10:-मिसनरी  हर बात को या हर चीज को तर्क के तराजू में तोले

No comments:

Post a Comment