Monday, January 11, 2016

1009* रन की वर्ल्ड रिकॉर्ड इनिंग:

1009* रन की वर्ल्ड रिकॉर्ड इनिंग: प्रणव ने हर 2 मिनट में बनाए 5 रन, हर घंटे 9 सिक्स

मुंबई. 15 साल के प्रणव धनावडे ने यहां इंटर-स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट भंडारी ट्रॉफी के एक मैच में नॉट आउट 1009 रन की पारी खेली। ये किसी भी फॉर्मेट और लेवल पर एक इनिंग का अब तक का बेस्ट स्कोर है। प्रणव ने 117 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है। उनसे पहले भारत में जन्मे एईजे कोलिंस ने स्कूल लेवल पर 1889 में एक इनिंग में 628 रन बनाए थे। 

प्रणव ने और किसका रिकॉर्ड तोड़ा...

- कल्याण के केसी गांधी हाई स्कूल के स्टूडेंट प्रणव ने आर्या गुरुकुल स्कूल के खिलाफ ये इनिंग खेली।

- प्रणव ने पृथ्वी शॉ के 546 रनों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया था।
- पृथ्वी ने दो साल पहले ही हैरिस शील्ड मैच में यह पारी खेली थी।
- क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में भारत के लिए बेस्ट स्कोर था।
सबसे खुशी कि बात यह हे कि यह बाबा साहब का वंशज  हे ।व इसके पिता आटो ड्राईवर हे

No comments:

Post a Comment