" खाने की थाली को छुआ तो वह भी अछुत हो गई "
राजस्थान प्रदेश के जोधपुर जिले मे ओसियां तहसील के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के अध्यापक हेमाराम जाट द्वारा चौथी कक्षा में पढने वाले दलित छात्र दिनेश को मिड डे मील खाने के लिए आम थाली के हाथ लगाने पर मास्टर ने बच्चे की बेरहमी से पिटाई कर दी। (ज्ञातव्य है कि विद्यालय में दलित छात्रों के खाने के लिए अलग थालियाँ रखी जाती है) छात्र का घर विद्यालय के पास ही होने के कारण उसके पिताजी जब स्कूल पहुंचे तो अध्यापक नें उनके साथ भी मारपीट कर उन्हें जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। जिसका मुकदमा ओसिया मे FIR NO- 181 दिनांक 1.10.2015 को दर्ज किया गया है।
मेडिकल के बाद डॉक्टर्स नें छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओसिया से उम्मेद अस्पताल जोधपुर को रेफ़र कर दिया..जहाँ उसे भर्ती कराया गया है । बच्चे के दोनो गुर्दों सहित पीठ व शरीर के अन्य अंगों पर चोट के निशान है व सूजन आई हुई है। बुरी तरह पिटाई करने के कारण छात्र की हालत गंभीर है व उसका परिवार सदमे में है।
No comments:
Post a Comment