आखिर क्यों मरवा दिया यूपी के मुखिया मोहम्मद आज़म खान और अखिलेश यादव् ने आरटीआई एक्ट्विस दानिश खान की माँ और बहन को ..
उत्तर प्रदेश।के रामपुर जिले के निवासी दानिश खान जो की एक समाज सेवक की एक सच्चे समाज सेवक के साथ साथ आरटीआई एक्टिविस्ट भी थे।इनकी गुस्ताखी सिर्फ इतनी थी की इन्होंने प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचारी इंजिनियर यादव के खिलाफ आरटीआई फाइल कर दी।और रामपुर के 54 वाल्मीकि परिवारो को उजड़ने से बचाया फ़िर क्या था प्रशासन तो शासन का जमूरा जो ठहरा।जैसे ही शासन ने जमूरे प्रशासन को आदेश दिया की डाल दो इसे वैसे ही जमूरे ने डाल दिया इन्हें शासन की रखैल कोठरी में अब आगे का न्याय देनें का काम तो न्यायधीश को जो ठहरा हा हा हा नाच मेरी बुल बुल तुझे पैसा मिलेगा की तर्ज पर।आदेश हुआ नौ महीने की नोबेल सजा .. इसकी माँ का साकीनाका जज भी खुश जज की रखैल भी खुश और शासन भी खुश ले बल्ले बल्ले भड़वा डांस शुरू ..
तब तक पता चला एक बेगुनाह को बेवजह सजा मिलनें की खबर उसकी माँ को पता चलते ही स्वर्ग सिधार गई।पहले से भाई की सजा सुन खाना पीना छोड़ रखी बहन स्वर्ग सिधार गई भाई पड़ा जेल में जो अपनें माँ बहन की मिटटी भी नहीं दे सका(अंतिम संस्कार में शामिल भी ना हो सका) क्या यही है भारत गर ऐसा है भारत तो इसकी महा आरती सदैव होना चाहिए जंहा एक लचार बेबस को सताया जाता है ताकि वो नक्कलसवादि,आतंकवादी,माओवादी बनने पर मजबूर हो नहीं तो उसे भी स्वर्ग भेज दिया जायेगा ..
इन्द्र कुमार यादव
वरिष्ट पत्रकार मुम्बई महाराष्ट्र
No comments:
Post a Comment