हिंदू धर्म के प्रचार को घर-घर पुजारी भेजेगी आंध्र सरकार
🙏🌷धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र कि हत्या 🙏🌷 मनुस्मृति कि ओर वो भी दलितों कि बसती में
टाइम्स न्यूज नेटवर्क | Jan 24, 2016, 01.04PM IST
हैदराबाद
आंध्र प्रदेश सरकार ने एक अनोखी योजना शुरू करने का फैसला किया है। तेलुगू के नए साल उगाड़ी के मौके से स्थानीय मंदिर के पुजारी शादी और बच्चे के जन्म सहित 7 विशेष मौकों पर लोगों को उनके घर जाकर आर्शीवाद देंगे। राज्य सरकार के मंत्री पी. मणिक्याला राव ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह 'नेक' योजना हिंदू धर्म के प्रचार कार्य के एक हिस्से के तौर पर लागू की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसे खासतौर पर 'दलित इलाकों' में हिंदू धर्म के प्रचार को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
राव ने बताया कि राज्य का दान विभाग इस सेवा के लिए लोगों से पैसा नहीं लेगा, लेकिन अगर लोग अपनी श्रद्धा से कुछ देना चाहें तो वे पुजारी को 'दक्षिणा' के तौर पर दे सकते हैं। उन्होंने कहा, 'यह एक मुफ्त सेवा है। ये पुजारी लोगों के पास परिवार के 7 मुख्य मौकों पर पहुंचेंगे। वे परिवार के साथ उस समारोह में शामिल होंगे औरव उन्हें अपना आर्शीवाद देंगे।'
राव ने कहा कि गांव व नगर निगम के हिस्सों में स्थित मंदिरों के पुजारियों को इस योजना में भाग लेने के लिए कहा गया है। शुरुआत में इस योजना के तहत उन मंदिरों को चुना जाएगा जिनकी सालाम आमदनी 1 लाख से कम है। पुजारी किसी परिवार में बच्चे के जन्म, नामकरण, अन्नप्राशन, शादी व गर्भधारण के मौके पर अपना आर्शीवाद देने जाएंगे। स्कूलों में दाखिले के समय स्थानीय स्तर पर अक्षर अभ्यास कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसमें एक बार में 20 से 30 बच्चे हिस्सा लेंगे। इसी तरह जब किसी परिवार में किसी का निधन होते है तो स्थानीय शिव मंदिर के पुजारी पवित्र अभिषेक जल लेकर पीड़ित परिवार के पास जाएंगे। बताया गया है कि फिलहाल बड़े मंदिरों के पुजारी इस योजना में भाग नहीं लेंगे।
राव ने कहा कि इस संबंध में एक टोल फ्री नंबर 18004256656 जारी किया गया है। यहां लोग अपने सुझाव और शिकायतें रजिस्टर करा सकते हैं। ये फोन नंबर सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक चालू रहेंगे। उगाड़ी के मौके पर इस नंबर को आधिकारिक तौर पर जारी किए जाने की योजना है।🙏🌷बाबा साहब नें कहा हे हिन्दु कोई धर्म नही राजनीति हे ।भारत कि सूपरिम कोर्ट कहती हिन्दु धर्म का कोई सस्थापक नहीं ।तो इसका मतलब यह ब्राहमण वादी धर्म हे जिसमे SC/ST/OBCशुद्र हे व शुद्रों को कोई अधिकार नहीं इसका मतलब यह हमें वापस गुलाम बनाने के लिए हिन्दु धर्म का प्रचार कर रहे हें ।मेरी सभी SC/ST/OBC/Minority के भाइयों व बहनों से निवेदन हे कि इस मेसेज को घर घर फेलायें व इसको पुरे आन्ध्र परदेस में पहुंचाये व जब भी लोकतान्त्रिक धर्म निरपेक्ष राष्ट्र भारत कि हत्या करने सरकार का पुजारी आये तो उसका जोरदार विरोध करें कि इनको लोकतंत्र कया हे यह समझने के लिए यह लोग संविधान पढ़ने को मजबूर हो जाये 🙏🌷 जय भीम
No comments:
Post a Comment