भारत के गणतंत्र पर काला दाग है-श्री रोहित वेमुला का बलिदान और श्री पुखराज मीणा का उत्पीड़न। HRD की ओर से राष्ट्रपति, प्रधानमन्त्री और गृहमंत्री को पत्र
प्रेषक : डॉ. पुरुषोत्तम मीणा, राष्ट्रीय प्रमुख
हक रक्षक दल (HRD) सामाजिक संगठन
राष्ट्रीय कार्यालय : 7 तॅंवर कॉलोनी, खातीपुरा रोड, जयपुर—302006, राजस्थान, 9875066111
पत्रांक : एचआरडी/राष्ट्रीय प्रमुख/छग/आदिवासी उत्पीड़न/16-1, 16 जनवरी, 2016
-------------------------------------------------------
प्रेषिति : राष्ट्रपति/प्रधानमंत्री/गृहमंत्री : भारत सरकार, नयी दिल्ली।
विषय : भारत के गणतंत्र पर काला दाग है-श्री रोहित वेमुला का बलिदान और श्री पुखराज मीणा का उत्पीड़न।
1. देश के मीडिया के मार्फत सारे संसार को ज्ञात हो चुका है कि हैदराबाद यूनिवर्सिटी में पीएचडी कर रहे वंचित MOST= (Minority+OBC+SC+Tribal) वर्ग के होनहार विद्यार्थी श्री रोहित वेमुला को भारत की व्यवस्था पर काबिज बकवास BKVaS=(Brahman+Kshatriy+Vaishay+Sanghi) वर्ग के मनुवादी आतंक और रुग्ण, शोषक एवं सामन्ती मानसिकता के अत्याचारी लोगों ने देश के अन्य करोड़ों वंचित विद्यार्थियों की भांति इतना उत्पीड़ित, अपमानित, संत्रस्त और जलील किया के वह आत्महत्या करने को मजबूर हो गया। जो सीधे-सीधे हत्या के समान है। इसके बावजूद व्यवस्था, प्रशासन, सत्ता और न्यायतंत्र पर काबिज बकवास वर्ग के असंवेदनशील लोग अपनी हृदयहीनता का परिचय देने में पीछे नहीं है। बकवास वर्ग के बेशर्म और बेहया लोग सत्ता और प्रशासन के अहंकार में इस कदर अंधे हो चुके हैं कि अपने पद की गरिमा और जिम्मेदारियों की परवाह किये बिना श्री रोहित वेमुला के बकवासवर्गी हत्यारों को बचाने के लिये कानून और संविधान को ठेंगा दिखाकर ऊलजुलूल एवं गैर-जिम्मेदाराना बयानबाजी कर रहे हैं।
2. इस संगठन को जानकारी प्राप्त हुई है कि वंचित वर्ग के श्री पुखराज मीणा, (आदिवासी) Ph.D Scholar Department of Animal Husbandry Dairying, BHU, Varanasi, UP को बकवास वर्ग की रुग्ण एवं शोषक मानसिकता के अत्याचारी Prof. D. C. Rai द्वारा इस प्रकार से उत्पीड़ित और संत्रस्त किया जा रहा है कि श्री पुखराज मीणा की मनोदशा अत्यधिक खराब हो चुकी है और उसका जीवन खतरे में है। श्री पुखराज मीणा को तत्काल कानूनी संरक्षण प्रदान कर, आरोपी प्रोफेसर के विरुद्ध सख्त कानूनों के तहत आपराधिक कार्यवाही संस्थित की जावे।
3. उक्त दो घटना तो केवल उदाहरण मात्र हैं, वास्तविकता यह है कि वंचित वर्ग के लोग हर पल, बकवास वर्ग के मनुवादी-आतंक के साये में जीने को विवश हैं। देश की सरकार को तुरंत संवैधानिक कदम उठाने की जरूरत है।
4. उपरोक्त हालातों में हक रक्षक दल सामाजिक संगठन भारत सरकार से मांग करता है कि-
(1) श्री रोहिता वेमुला की मौत की जांच वंचित वर्ग के किसी निष्पक्ष हाई कोर्ट जज से करवाई जावे।
(2) श्री रोहित वेमुला के परिवार के किसी व्यक्ति को अविलम्ब राजपत्रित पद पर सरकारी नौकरी प्रदान की जावे।
(3) श्री रोहित वेमुला के परिवार को न्यूनतम एक करोड़ रुपये की नगद राशि मुआवजे के रूप में प्रदान की जावे।
(4) वंचितों के संवैधानिक संरक्षण हेतु तत्काल 'रोहित वेमुला वंचित वर्ग संरक्षण फोर्स' का गठन किया जावे।
(5) बकवास वर्गों की ओर से जारी मनुवादी-आतंक को आतंकवाद की परिभाषा में शामिल किया जावे।
(6) मनुवादी-आतंक उन्मूलन कानून बनाने हेतु तत्काल वंचित वर्ग के 5 हाई कोर्ट जजों की समिति बनाई जावे।
7. उम्मीद की जाती है कि इस बारे में की गयी कार्यवाही से इस संगठन को तत्काल अवगत करवाया जायेगा।
प्रतिलिपि :
सम्पादक : समाचार-पत्र/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं
सम्पादक-ऑन लाईन न्यूज पोर्टल्स को सादर।
भवदीय
(डॉ. पुरुषोत्तम मीणा)
राष्ट्रीय प्रमुख-9875066111
----
निम्न रजिस्ट्रेशन नम्बर पर पत्र की पोजीशन जाँची जा सकती है।
To : Ministry of Home Affairs
Registration Number is : MINHA/E/2016/00269
No comments:
Post a Comment