Friday, January 29, 2016
जोगेन्द्रनाथ मँडल- एक ऐसा नाम जिनका हम आदिवासी,दलित,पिछड़े लोगों को शुक्रगुजार होना चाहिये
जोगेन्द्रनाथ मँडल- एक ऐसा नाम जिनका हम आदिवासी,दलित,पिछड़े लोगों को शुक्रगुजार होना चाहिये. जिन्होने बाबा साहब डॉ. आंबेडकर जी को संविधान सभा में चुनकर भेजने का काम किया. जब संविधान बनाने वाली कमेटी का चुनाव हो रहा था तो कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि हमने बाबा साहब के लिए दरवाजे तो छोड़ो,खिड़कियां भी बंद कर दी हैं. देखते हैं बाबा साहब कहां से चुनकर संविधान सभा में पहुंचता है. जब देश के किसी भी कोने से बाबा साहब का जीतकर जाना नामुमकिन हो गया तो निराश हताश बाबा साहब को उम्मीद की किरण दिखाई महाप्राण जोगेंद्र नाथ मंडल ने. उन्होंने बाबा साहब को बंगाल से चुनाव लड़ने के लिए अपनी सीट को खाली कर दिया. और बाबा साहब को बंगाल के जैसोर खुलना से चंडालों ने जिताकर भेजा. लेकिन बाबा साहब के प्रति और देश के दलितों,आदिवासियों,पिछडों के प्रति पहले से दुर्भावना रखने वाली कांग्रेस ने भारत पाक विभाजन के समय जैसोर खुलना क्षेत्र को पाकिस्तान में शामिल करवा दिया. और बंगाल के चंडालों(नमोशूद्रों) के विस्थापन के समय देश के 18 राज्यों के बीहड़ों में फिंकवा दिया. इनको आज तक भारत का नागरिक का दर्जा नहीं दिया. इनके साथ ऐसा इसलिये हुआ क्योंकि इन्होने बाबा साहब को जिताने का काम किया. आज महाप्राण जोगेंद्रनाथ मंडल जी की जयंती पर उन्हे शत शत नमन.....!!!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment