Monday, January 18, 2016

अंगूठा काटने वाले अब गला काटने लगे

अंगूठा काटने वाले अब गला काटने लगे
***********************************
रोहित वेमुला की मौत का जिम्मेवार युनिवर्सिटी में फैला हिन्दू आन्तकवाद है। रोहित वेमुला व उसके पांच साथियों को इसलिए सस्पेंड
कर दिया गया कि उन्होंने हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में
आंबेडकर स्टूडेंट्स एसोसिएशन बनाई थी,
उन्होंने अम्बेडकरवाद का प्रचार किया था ,
हिन्दू मान्यताओ का बहिष्कार किया था,
उनके फैले भगवा पाखण्ड की मानने से ईनकार कर दिया था ,
इसी कारण वेमुला और उसके चार अन्य साथियो का होस्टल से
बहिष्कार कर दिया गया था।
मतलब की अब क्या अँगूठा काटने वाले गला काटने लग गये ।
अगर यहा दलित की बजाए किसी सवर्ण छात्र की हत्या हुई होती तो ये हिन्दू आतंकवादी प्रशाशन संग पंचायत बनाके आरक्षण की डाल को काटने की योजना बना रहे होते और सैकड़ो जांच कमेटिया बन चुकी होती ।
अगर हम अब भी संगठित नही हुए तो वे युही न जाने कितने रोहित वेमुला जैसे साथियो को रोज़ मारते रहेंगे।
# जयभिम

No comments:

Post a Comment