Tuesday, January 26, 2016

दलित सरपंच को धमकी, तिरंगा फहराया तो जान से मार देंगे

दलित सरपंच को धमकी, तिरंगा फहराया तो जान से मार देंगे
टाइम्स न्यूज नेटवर्क | Jan 26, 2016, 08.06AM IST
Whatsapp Facebook Google PlusTwitter Email SMS

AAA
आशीष चौहान, अहमदाबाद

मेहसाणा के नोरतल गांव के दलित सरपंच चंदू मकवाना को तिरंगा फहराने से रोकने के लिए धमकी दी गई है। गांव के ठाकुरों ने धमकी दी है कि अगर चंदू ने तिरंगा फहराया तो उसे जान से मार देंगे। ऐसा पहली बार नहीं है कि दलित सरपंच को धमकी मिली है। 

कुछ दिनों पहले पतंग उड़ाने के विवाद को लेकर चंदू मकवाना और उसके परिवार पर ठाकुर समुदाय के लोगों ने हमला बोल दिया था। इसके बाद मकवाना को पुलिस की सुरक्षा दी गई थी। अब सरपंच ने मांग की है कि गणतंत्र दिवस को मिली धमकी को देखते हुए उसकी पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी जाए। 

चंदू मकवाना ने कहा, 'मुझे बुरा परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है। ठाकुरों ने मुझे चेताया है कि दलित होने के नाते मैं तिरंगा नहीं फहरा सकता।' मकवाना को 15 जनवरी को हुए विवाद के बाद 9 पुलिसवालों की सुरक्षा दी गई थी। 

बाद में इसे घटाकर 4 कर दिया गया। पहले सशस्त्र जवान सुरक्षा में थे। बाद में केवल 4 ऐसे जवान सुरक्षा में लगाए गए जिनके पास लाठी है। खेरालू के डेप्युटी एसपी रठवा ने बताया कि 'चंदू ने गणतंत्र दिवस पर ज्यादा सुरक्षा की मांग की है। मैंने सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दे दिया है।'

No comments:

Post a Comment