Tuesday, January 5, 2016

सवर्नो / ब्राम्हंनो का इतना मनोबल कैसे बढा ??

चोट सही जगह करो ---

sc/st/obc जंनसख्या 85% है  

🌷 क्या आप जानते तो सवर्नो / ब्राम्हंनो का इतना मनोबल कैसे बढा ?? 
🌺हमने बढाया - - आप जानना चाहोगे कैसे - -
🌷 शक्ति प्रदर्शन के दौरान जब इनकी रैलियां निकलती है - जैसे - राम नवमी , भगवत कथा , दुर्गा/गणेश  विशर्जन, राम कथा जैसी रैलियों मे हम SC/ST/OBC के लोग ही भीड़ बढा कर इनकी रैलियों को सफल बना रहे है !!
🌷 गणेश / दुर्गा / काली पूजा मे चन्दा देकर और शामिल होकर इनके आयोजनो को सफल बना रहे है 
" गणेश /दुर्गा पूजा आदी के लिये अधिक से अधिक चन्दा देने मे हम अपनी शान समझते है और समाज के कार्यक्रमों के लिये कुछ नही निकलता "
🌷 इनके पूजन/पाठ अच्छे विधि विधान से हो पूजा पंडितों से करवायंगे उन्हे ज्यादा से ज्यादा दक्छिना देंगे या ये कहे की हम कितने जायदा धार्मिक है इसका प्रदर्शन करने के लिये 20-30 पंडितों को सम्मान के साथ बुला कर उनको पूजा के बाद सबसे पहले खाना खिलाना उसके बाद उन्हे दान  आदि करते है 
🌷 मंदिरों की शोभा हम लोग ही बढा रहे है और वहां बेठा पुजारी पंडित को दान/दक्छीना देकर उसे करोड़पति बना रहे है 
🌷 भागवत कथा, राम कथा ,प्रवचनो आदी का आयोजन कर हम अपना कीमती  समय और पैसा लुटा रहे है  और उसमे उपस्थित होकर ऐसे आयोजनो को सफल बना रहे है 
🌷 तीर्थ स्थलों की शोभा हम लोग ही बढा रहे है !! हम ही मंदिरो और वहां बैठा पुजारी को करोड़ / अरब पति बना रहे है !!
🌷 फैशन के चक्कर मे पड़ कर " करवाचौथ " जैसे फेस्टिवल मना रहे है जिनसे पंडित और बनियों के घर भर रहे है 🌷 सही कहा ना मैने ??
🌺 यदि 85%लोग मंदिर जाना छोड दे तो वहां अपने आप ही ताला लग जायेगा और वहां बैठा पंडित को दान/दक्छिना नही मिलेगा तो सबसे पहले वो ही उस भगवान को अकेला छोड कर भाग जायेगा !!

🙏  अब सोचिये 

सुधरने की आवश्यकता sc/st/obc को है या सवर्नो को 
हम कब तक भेड़ चाल चलेन्गे ??
कभी अपना दिमाग का इस्तेमाल करेन्गे  ??
 
🙏🙏🙏हमे किसी को सुधारने से पहले स्वयं को सुधारना होगा 🙏🙏🙏

जयभीम नमोबुद्धाय

No comments:

Post a Comment