Monday, January 11, 2016

जब जब चुनाव आते है ये बीजेपी वाले कोई ना कोई मुद्दा बना ही लेते है.

राम मंदिर का मुद्दा एक बार फिर चर्चा मे आगया है क्यु नहीं आएगा यूपी चुनाव जो नजदीक है?
एक रिपोर्ट 
जब जब चुनाव आते है ये बीजेपी वाले कोई ना कोई मुद्दा बना ही लेते है जैसे बिहार चुनाव मे गाय कुछ जादा ही चर्चा मे रही थी ओर अब यूपी चुनाव नजदीक है तो फिर राम मंदिर बनने जा रहा है बीजेपी नेता ने कहा है की दिसंबर मे मंदिर बनना शुरू हो जाएगा अब समझ मे कुछ भी नहीं आ रहा है की आखिर बीजेपी (मोदी सरकार )का एजेंडा क्या है जब से बीजेपी आई है तब से कभी बीफ कभी गाय तो कभी मंदिर क्या देश का विकाश इसी से संभव है बीजेपी ये मुद्दा क्यु नहीं उठाती की भारत की गरीबी केसे खत्म की जाए शिक्षा का विकास केसे हो....
बीजेपी राम मंदिर का मुद्दा क्यु लाई कई लोकसभा चुनाव मे किये वादो को पूरा नहीं हुए तो कई लोगो का ध्यान भटकना तो नहीं....जब से बीजेपी सत्ता मे आई है धार्मिक मुद्दे कुछ जायदा ही खड़े हो रहे है ओर आरएसएस वीएचपी बजरंग दल जैसे हिन्दू संगठन बहुत पावर मे आ गए है कुछ भी बोल देते है? अब मंदिर की बात करे चलो राम मंदिर बन जाए तो भारत की जनता को क्या फायदा इससे किस तरह का विकास होगा हाँ ब्राह्मणो को जरूर फायदा होगा मंदिर की आमदनी जो मिलेगी अगर मंदिर से फायदा है तो पहले भी बहुत से बड़े बड़े मंदिर है! जो राम मंदिर की भूमि है वो बोद्धमठ की है अब राम की बात करे तो राम ने भारत के लिया कोनसा बलिदान दिया कोनसी योजना चलाई जिससे लोगो को फायदा हुआ 
राम ने रावन का वध किया. और अपनी पत्नी सिता को छुडाया. ये उसका व्यक्तिगत मामला था. उसकी याद में विजया दशमी मनाई जाती है. वो "राम"अयोध्या का था..ये उसका व्यक्तिगत
मामला था. इसका संबंध किसी भी प्रकार देश हित से नही था. रावण ने भारत पर हमला नही किया था. और नाही राम ने भी लंका को जीतकर भारत में सामिल नही किया था. तो मंदिर इतना खास क्यु ये सिर्फ लोगो को भड़काना है राम मंदिर बने या न बने पर राजनीतिक जरूर हो रही है

No comments:

Post a Comment