🚫हमारे विरोध में क्या-क्या हो रहा है..?
1⃣- पदोन्नति में आरक्षण को समाप्त करने का षड़यन्त्र.
2⃣- नियुक्तियों में आरक्षण का आधार आर्थिक करने का षड़यन्त्र.
3⃣- राजनीति में आरक्षण समाप्त करने के लिये सुप्रीम कोर्ट मे याचिका लगी हुई है.
4⃣- SC, ST को मिलने वाले आरक्षण मे भी क्रीमीलियर के रूप मे छंटनी करने का षड़यंत्र. अपने ही वाल्मीकि बन्धु ओ० पी० शुक्ला द्वारा सुप्रीम कोर्ट मे याचिका लगी है.
5⃣- इतिहास में परिवर्तन हेतु Indian council of historical Research के अध्यक्ष के रूप मे कट्टर जाति समर्थक प्रो० सुदर्शन राव की नियुक्ति मोदी सरकार ने की है.
6⃣- नये संविधान की रूपरेखा बनाकर Internet पर डाला गया है.
7⃣- आधुनिक मनुस्मृति के निर्माण हेतु समिति काम कर रही है.
8⃣- भविष्य मे कोई धर्म परिवर्तन न कर पाये, इसके लिये सम्बन्धित कानून बनाने हेतु वीजेपी प्रतिबद्ध है.
9⃣- नियुक्तियों मे आरक्षण न देना पड़े, इसलिये आउटसोर्सिग का रास्ता बनाया गया जो एक षडयन्त्र है.
👉साथियो, उपरोक्त षडयन्त्रों को लिखकर भय पैदा करना मकसद नहीं है, बल्कि सोशल मीडिया में व सामाजिक जीवन में चिन्तन एवं कार्यरूप में प्रत्येक की जिम्मेदारी निश्चित करने हेतु यह सन्दर्भ दिया गया है... 👉साथ ही इन समस्याओं के निदान हेतु हम कितने तैयार हैं व इनका समाधान क्या है?
🚫अपनी राय अवश्य दें,
यह मैसेज को प्रत्येक दलित बुद्धिजीवी वर्ग तक पहुंचाने में मदद करें...
"अधिकार मागने से कभी नहीं मिलता, अधिकार के लिए संघर्ष करना पड़ता है" - डॉ. बी.आर अम्बेडकर
No comments:
Post a Comment