Friday, January 8, 2016

पूरी रामायण और महाभारत 3-3 बार पढ़ा और यही समझा...

पूरी रामायण और महाभारत 3-3 बार पढ़ा
और यही समझा की।
1-जिस देश के महापुरुष ने छोटी सी बात पर स्त्री के
नाक काट दिए थे वहां के समाज में तेजाब फेकना
कौन सी बड़ी बात है।
2-जिस देश के महापुरुष ने केवल इस बात पे एक शुद्र की
हत्या कर दी थी की उसने यज्ञ किया था वहाँ
शूद्रों को मन्दिर में जाने से रोकना कौन सी बड़ी
बात है।
3-पाँच पाँच पतियों के होते हुए अगर स्त्री का चिर
हरण पुरे सभा के बिच में हो सकता है वहाँ के समाज
में बलात्कार और छेड़छाड़ तो मामूली बात होगी
4-जहाँ स्त्री को ही हर बार अग्निपरीक्षा देनी
पड़ी हो वहां के समाज में पुरुष के सामने स्त्री की
कोई औकात नही ये कौन सी बड़ी बात है।
5-जहां देवता ही बलात्कार करता हो और दंड
भुगतना पड़ता हो स्त्री को उस समाज में
स्त्रीहमेशा प्रताड़ित हो कौन सी बड़ी बात है
(अहिल्याव् गौतम )
6-जहाँ गुरु ने सिर्फ इस बात पे शिष्य का अंगूठा काट
लिया हो की वह शुद्र है वहाँ इनके पढने से रोका
जाये कौन बड़ी बात है
एक और बड़ी बात------
दोनों ग्रन्थों में कोई भी normal तरीके से
नही पैदा हुआ है कोई आम से तो कोई सूर्य से तो
कोई मछली से पता नही कहाँ कहाँ से.....और हम
विश्वास करते हैं ।
हमे पागल समझ रखा है क्या।

No comments:

Post a Comment