Friday, January 8, 2016

धम्म ध्वज दिवस

🌷🌷धम्म ध्वज दिवस🌷🌷
आप सभी धम्म मित्रों को पंचशील बौद्ध धम्म ध्वज दिवस (8 जनवरी) के अवसर पर हार्दिक बधाई ...

"धम्म प्रचार एवं प्रसार के लिए संपूर्ण विश्व में बौद्धों का एक ही प्रतिक होना चाहिए" इसके लिए श्रीलंका के
अनागरिक देवमित्र धम्मपाल, महास्थवीर गुणानंद, सुमंगल, बौद्ध विद्वान् जी.आर. डिसिल्वा आदि ने मिलकर एक धम्म ध्वज का निर्माण किया जिसमे पांच रंग -  नीला, पीला, लाल, सफ़ेद और केसरिया रंगो को समाहित किया।

इन पांच रगों को खड़े एवं आड़े पट्टों में विश्व बौद्ध ध्वज का निर्माण किया जिसकी माप - 50 cms X 70 cms है।

1) नीला रंग — शांति एव प्रेम का प्रतीक है।

2) पीला रंग — तेज और उत्साह का प्रतीक है।

3) लाल रंग — शौर्य और साहस का प्रतीक है।

4) सफेद रंग — शुद्धता और निर्मलता का प्रतीक है।

5) केसरिया रंग — त्याग और करूणा का प्रतीक है।

माना जाता है की तथागत गौतम बुद्ध की काया से प्रस्फुटित होने वाले रगों की आभा के अनुरूप इनमे रगों का समावेश किया गया है।

आप सभी को "पंचशील बौद्ध धम्म ध्वज दिवस" की हार्दिक शुभकामनाएं !

नमो बुद्धाय ! जय भीम !!

No comments:

Post a Comment