Friday, January 8, 2016

मिशनरी गीत बाबा साहब को श्रद्धांजलि प्रस्तुत करते हुए

मिशनरी गीत बाबा साहब को श्रद्धांजलि प्रस्तुत करते हुए

ना रब ने दिया है ,  
ना पैगम्बर ने दिया है ।
जो कुछ भी दिया है,
हमें आंबेडकर ने दिया है।।

सिज़दा किया था हमने,
अल्लाह के नाम की ।
पूजा किया था हमने,
अयोध्या के राम की ।।
हक़ ने दिया है ना,
मुक़द्दर ने दिया है ।
जो कुछ भी दिया ,
वो अम्बेडकर ने दिया है।।

गाँधी ने पुरे देश को,
बर्बाद कर दिया ।
लोगों ने देश को,
आज़ाद कर दिया ।।
रग रग में छुआछात का,
तूफान भर दिया ।
दो टूक हिंदुस्तान
पाकिस्तान कर दिया।।
नेहरू ने दिया है ना,
राजेंदर ने दिया है ।
जो कुछ भी दिया है,
वो अम्बेडकर ने दिया है।।

बाबा साहब ने हमको,
क्या क्या नहीं दिया ।
सत्ता के उत्तम रास्ता,
आसान कर दिया ।।
मज़लूम सब मिलेंगे,
संसद बना दिया।
आरक्षण,भागीदारी का,
परचम थमा दिया ।।
धरती ने दिया है ना,
अम्बर ने दिया है।
जो कुछ भी दिया है,
वो अम्बेडकर ने दिया है।।

बाबा साहब अम्बेडकर की,
चल गई कलम।
दलितों के सर से,
उठ गए संसार के सितम।।
मार्ग दिखाया दुनिया में,
पावनी बुद्धम्।
सूरज से महान बतलाया है,
बौद्ध धम्म।।
विष्णु ने दिया है ना,
शंकर ने दिया है।।
जो कुछ भी दिया है,
वो अम्बेडकर ने दिया है।।
    इस गीत की गायिका सुश्री मालती राव अम्बेडकर मिशन को समर्पण है।

बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर अमर रहें।

No comments:

Post a Comment