जागृती किसे कहते है ? जागृती से क्या
होता है ?
जागृती से विचार प्रवाहित होता है,
विचारों के प्रवाह से प्रगल्भित विचारों
कि नदियाँ बहती है, और नदियाँ के आजू बाजू
प्रदेश सुजलाम होती है ।
१ ) जागृती से शत्रू और मित्र की पहचान
होती है ।
२ ) जागृती से हमारे और शत्रू की बल
( शक्ति ) और कमजोरी का पता चलता है ।
३ ) जागृती से हमारी और शत्रू की नीति और
रणनीति का पता चलता है ।
४ ) जागृती से ही हमें उद्देश की तरफ जाने
का रास्ता मिलता है ।
५ ) जागृती से ही हमें उस देश में दुबारा
क्रांति निर्माण करनेवाले सपूत
( क्रांतिकारक ) पैदा होंगे और देश में
क्रांति होगी ।
६ ) जागृती से हमें हमारा सच्चा गौरवशाली
इतिहास मालूम होगा और आनेवाली हमारी
नस्ले ( पिढी ) दुबारा गौरवशाली इतिहास
( सम्राट अशोक जैसा महान भारत ) बनाएंगे ।
इसलिए हमें दिनरात हर दिन जागृती और
जागृती ही करना है, हम अकेले ही चले अपने
मंजिल के राह पर लोग आते गए, बहाना
बनानेवाले लोग जाते गए लेकिन कारवाँ हर
दिन बढता ही चला आ रहा और एक दिन हम इस
कारवाँ से जरुर इस देश में क्रांति करने में
सफल बनेंगे, लेकिन इसके लिए सिर्फ उद्देश
के प्रति काम करनेवाले इमानदार जागृत
लोगों की जरुरत है, जागृत ( अनुयायी )
लोगों से ही इस देश में क्रांति होगी ।
Unity of obc - जागो ओबीसी
No comments:
Post a Comment