Tuesday, January 5, 2016

"28 दिन" की बच्ची का कौन सा पहनावा बलात्कार के लिए उत्तेजित करता है ?

जो संघीगण/मनुवादी #बलात्कार का कारण "स्त्रियों के पहनावे को बलात्कार के लिए उकसाना" , 
उत्तेजना का आधार बताते हैं वह जवाब दें कि-

हाल में लगातार सुर्खियों में रही घटनाओं में

1- "28 दिन" की बच्ची का कौन सा पहनावा बलात्कार के लिए उत्तेजित करता है ?

2- गड़े मुर्दे(महिला) की लाश का कौन सा पहनावा बलात्कार के लिए उत्तेजित करता है ?

3- 60 साल की वृद्ध महिला का कौन सा पहनावा बलात्कार के लिए उत्तेजित करता है ?
........

स्त्रीलिंग को हर हाल में इंद्री-संतुष्टि का परिचायक समझने वाली घृणित मानसिकता को समाप्त करो।
यह मानसिकता किसी विक्षिप्तपन वाली बीमारी से कम नहीं।
.........

स्त्रियों को भोग की वस्तु समझना छोड़ो 
और संविधान में संशोधन कराने की बजाय अपने धर्म-शास्त्रों में संशोधन करो जहाँ स्त्रियों का वर्णन एक तुच्छ भोग्या नौकर के समान होता है।

हाथ जोड़ कर प्रार्थी- अंकुर सिंह #चमार




2 comments: