अगर थोड़ी सी भी शर्म बाकी हो तो चुल्लू भर पानी में डूब मरो.......
और मरने से पहले मेरे सारे प्रश्नो के उत्तर देते जाओ ......
1 तुम खुद बंदर होकर.... बन्दर जाती का भला नही कर सके ......
तो मनुष्य जाति का भला कैसे करोगे ......????
2 तुम किस बात के वीर हनुमान हो जब ....
तुम्हारे खुद के मंदिर संकट मोचन की सुरक्षा..... पुलिस करती हो ....
और आतंकवादी तुम्हारे आँगन में कूदकर बम बजाते है।। भाई ये गदा क्या अपनी पीठ खुजलाने के वास्ते रक्खी है क्या.......
3 तुमने राम की चमचागिरी करने के चक्कर में अपनी सम्पूर्ण वानर जाति का ही सर्वनाश कर डाला ।।।
और तुम भगवान् बने फिरते हो ।।।
पहले ये बताओ जब राम ने लंकेश से युद्ध के लिए वानरों की सहायता ली....
उस वक्त नल और नील नामक वानरों ने जो इंजीनियर भी थे पत्थरो को पानी में तैरा कर पुल बना दिया था.......
जटायू नामक गिद्ध देब भाषा बोलता था और राम को सीता हरण के बारे में बताया।।।।
कुल मिलाकर उस समय के बन्दर ।। पशु पक्षी ।।गिद्ध भी उच्च शिक्षा प्राप्त ....
बुद्धिमान और देव भाषा संस्कृत बोल सकने में सक्षम थे......
तो युद्ध जीतने और तथाकथित राम राज्य के आने पे ......
तुमने और राम ने मिलकर क्या षड़यंत्र किया की आज बेचारे बन्दर ....
पशु पक्षी जो इंजिनियर होते थे और संस्कृत बोल पाने में सक्षम थे आज कू कू कर रहे है और रोटी की तलाश में जंगल के खाक छान रहे है ।।।।।
जो अपने बन्दर जाति का न हुआ वो मानव जाति क्या होगा ।।।।।
शर्म आती है तुमको भगवान् कहने पे ???
Superb
ReplyDelete