Friday, October 21, 2016

भारत मुक्ति मोर्चा* 6वा राष्ट्रिय अधिवेशन

💐💐💐💐💐💐💐💐
🇮🇳🇮🇳🙏🙏🇮🇳🇮🇳🙏🇮🇳
*भारत मुक्ति मोर्चा*
6वा राष्ट्रिय अधिवेशन
दिनांक: 15 नवंबर से 16 नवंबर 2016
स्थान: जम्बूरी मैदान,पिपलानी,अवधपुरी रोड,भेल,भोपाल,मध्य प्रदेश

*विषय*--

1) पहले 8 वी कक्षा तक परीक्षा ना लेने का निर्णय किया गया है लेकिन इसमें मेरिट को विकसित ना होने देने का मौलिक मुद्दा बरक़रार है- एक गंभीर विश्लेषण
*अथवा*
भारत में शिक्षा पर खर्च मौजूदा रफ़्तार से ही चलता रहा तो भारत को विकसित बनने में 126 साल लगेंगे।- संयुक्त राष्ट्र संघ की रिपोर्ट

2) IAS की परीक्षा में पास हुए 314 बैकवर्ड कैंडिडेट्स की नियुक्ति ना करना नरेंद्र मोदी सरकार का अक्षम्य अपराध है।
*अथवा*
क्या गुजरात की घटना ओबीसी का ब्रमनवादियो के समर्थन में ध्रुवीकरण करने की योजना का हिस्सा है?- एक बहस
*अथवा*
ओबीसी का प्रधानमंत्री होने के बावजूद भी ओबीसी के साथ लगातार धोखेबाजी चल रही है।- एक विश्लेषण

3) अति पिछड़ी जातियों में नेतृत्व का अभाव ही उनकी सारी समस्याओंका मूल कारण है।- एक आंकलन

4) महिलाओं का राष्ट्रीय स्तर पर स्वायत्त संगठन बनाने में आनेवाली दिक्कते और उसका समाधान-एक मंथन

5) जागतिक स्तर पर महिला आंदोलन का (Feminist Movement) अभ्यास किये बगैर भारत में मूलनिवासी बहुजन महिलाओं के आंदोलन की दिशा निर्धारित करना संभव नहीं होगा।- एक चुनोतिपूर्ण चर्चा

6) असमान लोगो को समान मानना यह असमानता को बरक़रार रखने के बराबर है।- एक विचार

7) कालाधन वापस लाने की बजाय कालेधन को सफ़ेद करवाकर देना राष्ट्रदोह के बराबर है।- एक बहस

8) *डॉ.बाबासाहब आम्बेडकर की महान शख्शियत की वाह वाह करना मगर उन्होंने जिन वंचित लोगो को उद्धार करने के लिए जिंदगी कुर्बान की उनकी तरफ बिलकुल ध्यान नहीं देना--एक षड्यंत्र*

9) नीति आयोग द्वारा मेडिकल छात्राओं का प्रवेश के लिए नीट (NEET) परीक्षा और एक्जिट एग्जाम सख्ती से लागू करना यह मूलनिवासी मेरिटोरियस विद्यार्थियों के साथ धोखाधड़ी है।

10) सभी अनुसूचित जाति/जनजातियों,पिछड़े वर्गों और धर्मपरिवर्तित अल्पसंख्यको के संगठनाओको इकट्ठा किये बगैर आरक्षण को बचाना संभव नहीं है।-- एक आंदोलन की भूमिका

*सभी सत्रों की अध्यक्षता मा।वामन मेश्राम,राष्ट्रिय अध्यक्ष,भारत मुक्ति मोर्चा करेंगे।*
💐💐 💐🙏🏽🙏🏽🙏🏽💐💐💐
JOIN BAMCEF
महेश डाभी
भारत मुक्ति मोर्चा
वड़ोदरा

No comments:

Post a Comment