Tuesday, October 23, 2018

भारत सरकार द्वारा प्रकाशित डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के हिंदी वांग्मय (वॉल्यूम) का विश्लेषण -

प्रिय मित्रों, मैं जानता हूँ कि आप में से बहुत से लोग बाबा साहिब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की लिखित पुस्तकें, भाषण, व लेख आदि पढ़ना चाहते हैं। आप में से बहुत से लोगों ने केंद्रीय सरकार द्वारा प्रकाशित वांग्मय को खरीदा और पढ़ा होगा। पर आपने कभी उस अनुवाद का बाब साहिब जी की असली इंग्लिश की लेखनी से मिलान किया है ? यदि आप यह करेंगे तो पाएंगे कि सरकार द्वारा प्रकाशित वांग्मय में कितनी गलतियां हैं। कहीं-कहीं तो कुछ अनुवाद ही नहीं किया गया, कहीं-कहीं शब्द गलत हैं, या फिर ऐसे शब्दों को डाला गया है जो न तो प्रचलन में हैं और न ही उनके अर्थ आसानी से प्राप्त होते हैं। ऐसे में पाठक खुद को ठगा सा महसूस करता है। इसे पढ़ कर कोई बात समझ आए, इसकी जगह बहुत सी बातों के न समझ पाने के कारण कुंठा अवश्य पैदा होती है। कहीं-न-कहीं जानबूझ कर इस प्रकार का अनुवाद किया गया है। जहाँ तक इंग्लिश के संस्करण से यदि हिंदी के संस्करण की तुलना की जाए तो आप पाएंगे कि हिंदी में इंग्लिश संस्करण का आधा हिस्सा भी अनुवादित नहीं किया गया है। डॉ. अम्बेडकर जी की अंतिम पुस्तक 'बुद्ध और उनका धम्म', उनके ईसाई धर्म पर लेख आदि कई लेखों को हिंदी संस्करण में शामिल नहीं किया गया है। इनकी कीमत कम भले हो परन्तु इतनी त्रुटियों को देखते हुए पैसा, समय और उत्साह व्यर्थ ही जाता है।

इसलिए आप यदि सही अनुवाद पढ़ना चाहते हैं तो हमारे द्वारा प्रकाशित की जा रही और बेची जा रही डॉ. अम्बेडकर जी की अच्छे अनुवाद वाली असली पुस्तकें ही पढ़ें। आप इन्हें इस वेबसाइट पर खरीद सकते हैं अथवा इस फोन नंबर पर संपर्क करके प्राप्त कर सकते हैं - M. 8851188170, 8447913116.
मूल्य: 3910 रूपये, 32 पुस्तकें।
घर तक डाक फ्री और साथ में उनकी संक्षिप्त जीवनी फ्री पाएं ।

No comments:

Post a Comment