Thursday, February 7, 2019

जय भीम कहने वालों को एक सन्देश

मैंने कितनी मेहनत से बाबा साहिब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के ईसाई धर्म के एक लेख का सरल हिंदी भाषा में अनुवाद किया और धन लगा कर उसे पुस्तक के रूप में छापा। पर अब तक दस लोगों ने भी पुस्तक नहीं खरीदी। क्या यह है जय भीम का अर्थ ? आप जय भीम कहेंगे, 14 अप्रैल मनाएंगे, पर डॉ. आंबेडकर जी के विचारों को नहीं पढ़ेंगे ? यदि यही काम किसी सवर्ण हिन्दू, सिख, जैन या ईसाई ने भी किया होता तो शायद उसे हाथों-हाथ लिया जाता क्योंकि उनका समाज जागा हुआ है और हमारा आज भी सोया हुआ है। पर यहाँ तो यह हाल है कि कोई डॉ. आंबेडकर जी के एक ऐसे लेख की तरफ देखता भी नहीं जिसे केंद्रीय सरकार द्वारा प्रकाशित हिंदी वांग्मय (वॉल्युम) में भी अनुवादित करके नहीं छापा गया। कुछ लोग यह गलतफहमी फैला रहे हैं कि डॉ. आंबेडकर जी ने ऐसी कोई पुस्तक नहीं लिखी। वे समाज को झूठ बोल रहे हैं। डॉ. आंबेडकर जी की ऐसी कई पुस्तकें हैं जो कि पहले उनके भाषण और लेख थे और फिर उन्हें बाद में किसी शीर्षक के साथ उन्हें पुस्तक का रूप देकर छापा गया। शीर्षक देना व्यावहारिक मजबूरी है। इसलिए मैंने भी इसे शीर्षक दिया "अछूत और ईसाई धर्म"। पुस्तक की कीमत भी मात्र ₹ 120 रूपये है और इसे हमारी वेबसाईट पर मात्र ₹ 99 रूपये में भी खरीद सकते हैं। यदि अब भी आप इसे पढ़ना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट से खरीद सकते हैं खरीदने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://www.nspmart.com/product/achhut-aur-isayi-dharm/
मुझे पता है कि इस संदेश को पढ़ने के बाद भी पांच पुस्तकें भी बिकना मुश्किल है पर फिर भी यह संदेश केवल पुस्तक बेचने के लिए नहीं बल्कि समाज की सही बौद्धिक रूझान से अवगत कराने के लिए और पुस्तक के बारे में गलतफहमी दूर करने के लिए है।
- निखिल सबलानिया 

No comments:

Post a Comment