Monday, May 13, 2019

डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की पुस्तक एनिहिलेशन ऑफ़ कास्ट और कास्ट्स इन इंडिया को छापने के लिए दान देने की प्रार्थना Donation for Printing Annihilation of Castes and Castes in India




















जय भीम मित्रों,
डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के बहुचर्चित भाषण 'एनिहिलेशन ऑफ कास्ट'
(Annihilation of Caste) का मेरे द्वारा किया गया सरल हिंदी भाषा में अनुवाद
'जाति का संहार' प्रकाशित करना चाहते हैं। इसके लिए आपसे दान देने की अपेक्षा
रखते हुए यह सन्देश आप तक पहुँचाया जा रहा है। नीचे पुस्तक की जानकारी और
बैंक एकाउंट की डिटेल दी है। दान आप किसी एप के द्वारा भी भेज सकते हैं। यदि
आप कुछ सहयोग राशि भेज दें तो आप डॉ. आंबेडकर जी के मिशन को आगे बढ़ाने
में मेरी मदद करेंगे।
पुस्तक के बारे में - 1936 में यह पुस्तक पहली बार प्रकाशित हुई थी। लाहौर के
जात-पात-तोड़क मंडल के लिए तैयार किए गए इस भाषण को आर्य समाजियों के दबाव
में आ कर मंडल ने हूबहू बोलने से माना कर दिया। हालाँकि डॉ. आंबेडकर जी इस
सभा की अध्यक्षता कर रहे थे। बाद में डॉ. आंबेडकर जी ने इसे पुस्तक के रूप में
प्रकाशित किया और द्वितीय संस्करण में मिस्टर गाँधी जी को उनके सवालों के जवाब
भी दिए, जो इस पुस्तक में सम्मिलित हैं। बाबा साहिब डॉ. आंबेडकर जी का हम पर
उपकार है कि जिन्होंने इतनी उत्तम कृति लिख कर भारत के लोगों को यह अनुपम भेंट दी।
पुस्तक के अनुवाद के बारे में - यह अनुवाद इतना सरल है कि किसी भी हिंदी पाठक
की समझ में आसानी से आ जाएगा। कई शब्दों के एक से अधिक अर्थ भी जोड़ दिए हैं।
 कई शब्दों के प्रचलित उर्दू शब्द भी दिए हैं जिस से कि यह विशेषकर उत्तर भारत
के पाठकों को ऐसा ही लगे कि वे आम बोलचाल की भाषा में ही इसे पढ़ रहे हैं।
डॉ. आंबेडकर जी ने इतनी अच्छी तरह से बातों को समझाया है कि पढ़ने वाले को
एक-एक चीज सही से समझ में आ जाएगी। और अनुवाद में भी इस बात का ध्यान
रखा गया है कि डॉ. आंबेडकर जी की लेखनी को भी ज्यों-का-त्यों रखा जाए जिस से
कि पाठक वैसे ही पढ़ें जैसे डॉ. आंबेडकर जी चाहते थे। साथ ही, जैसा कि डॉ. आंबेडकर जी
चाहते थे कि, इस पुस्तक के साथ 1916 में लिखे उनके लेख 'भारत में जातियां - उनकी
क्रियाविधि, उत्पत्ति और विकास' (Castes In India - Their Mechanism, Genesis
and Development) को भी इस पुस्तक में शामिल किया जाएगा। इसका अनुवाद भी
एकदम सरल होगा और यह डॉ. आंबेडकर जी को हमारी एक भेंट होंगी।
मित्रों, ऐसे कार्य करने के लिए शिक्षा, समय, ऊर्जा, लगन और धन की आवश्यकता पड़ती है।
शिक्षा है, लगन है, मेहनत करते हैं, पर धन का अभाव ही रहता है। इस कमी को दूर करने
के लिए आप दान दे सकते हैं। ऐसे आप डॉ. आंबेडकर जी को श्रद्धांजलि देंगे, उनके कार्य
को आगे बढ़ांएगे, समाज को एक नई दिशा देंगे और हमरी भी मदद करेंगे कि हम भी
आपके साथ जुड़ कर डॉ. आंबेडकर जी के विचारों को आगे बढ़ा सकें। आप हम से
डॉ. आंबेडकर जी की फोटो वाली टीशर्ट पर अपने संगठन या गांव का नाम छपवा कर
प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही बाबा साहिब जी से सम्बंधित प्रचार सामग्री जैसे की पैन,
झंडे, लॉकेट आदि भी उपलब्ध हैं। तो डॉ. आंबेडकर जी के मिशन को आगे बढ़ाने में
साथ जुड़ें और अपना सहयोग दें। आपका धन सही जगह लगेगा, इस बात से निश्चिन्त
रहे। पुस्तक 25 मार्च 2019 तक प्रकाशित हो जाएगी।
अनुवादक के बारे में : निखिल सबलानिया पिछले दस वर्षों से डॉ आंबेडकर जी के
विचारों को आगे बढ़ा रहे हैं। इस से पहले वे डॉ. आंबेडकर जी की पुस्तक अछूत
और ईसाई धर्म का अनुवाद, डॉ. आंबेडकर जी के भाषण और बौद्ध धम्म पर पुस्तक -
डॉ. आंबेडकर और बौद्ध धम्म व डॉ. आंबेडकर जी की संक्षिप्त जीवनी - बाबा
साहिब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी अमर कथा, भी लिख व प्रकाशित कर चुके हैं।
जय भीम -
धन्यवाद - आपका सेवक
निखिल सबलानिया, नई दिल्ली
संपर्क : M. 8851188170, WA. 8447913116.
State Bank of India (SBI)
Current Account Number - 36618032083,
Holder: Nikhil Sablania.
Branch code: 01275,
IFSC Code: SBIN0001275 Branch: PADAM SINGH ROAD, Karol Bagh, Delhi-110005
For Paytm: 8527533051.
Google Pay : sablanian@oksbi
Phonepe : sablania@ybl
For Bhim App: nspmart@upi
डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की लिखित पुस्तकें, दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्गों और बौद्ध धम्म का साहित्य हमारी वेबसाइट से खरीदें www.nspmart.com

No comments:

Post a Comment