Saturday, November 26, 2016

मोदी नाम का काला चश्मा

चश्मा ले लो चश्मा😎
मोदी नाम का काला चश्मा😎

बाज़ार में एक काला 😎 चश्मा बिक रहा हैं, मोदी नाम का,,☝🏻

इसके पहन ने से आपको रेड्डी बन्धु की 500 करोड़ की शादी दिखाई नही देगी...😎⚫

इसके पहनने से आपको अपने ही बच्चे को चमाट मारने की ताक़त आ जायेगी जब वो कहे कि पापा चाचू की शादी में तो बैंड-बाजा व घोड़ी भी नही हैं जबकि कोई रेड्डी अंकल हैं और वो तो अपनी बेटी की शादी 500 करोड़ रूपये में कर रहे हैं...😎⚫


इसके पहनने से आपको हर बात सैनिकों से जोड़ने की आदत पड़ जायेगी जैसे आप 8 घन्टे खडे़ नही हो सकते क्या,, एक दिन खाना नही खाओगे तो क्या मर जाओगे , बच्चों को दूध नही मिल रहा तो क्या हुआ,, हमारे सैनिक भी तो गुज़ारा करते हैं...😎⚫

इसके पहनने से आपको नोट बदली के कारण हुई 50 मौत दिखाई नही देंगी...😎⚫

इसके पहनने से आपको Swiss Bank का काला-धन दिखाई नही देंगा...😎⚫

इसके पहनने से आपको विजय माल्या, वसुन्धरा राजे , येदियुरप्पा, ललित मोदी, रेड्डी बन्धु, सुखबीर बादल, शिवराज चौहान बेक़सूर दिखाई देंगे...😎⚫

इसके पहनने से आपको अपने ही घर में बच्चों की गुल्लक, चीनी के डब्बे, बेड के सिराहने रखा हुआ धन, काला दिखाई देगा...😎⚫

इसके पहनने से आपको गाँव में बन्द सहकारी बैंक नही दिखाई देगा व किसान कालेधन का मालिक नज़र आयेगा...😎⚫

इसके पहनने से सात दिन से लाईन में लगता हुआ गरीब आदमी दिखाई नही देंगा जो बेचारा सुबह आकर लग जाता है और शाम को ख़ाली हाथ फिर अपने घर लौट जाता हैं...😎⚫

इसके पहनने से आपको सरकार का झूठा चार हज़ार या 24000 निकालने का झूठा वादा दिखाई नहीं देगा( क्योंकि बैंक तो मुश्किल से 2000 ₹ दे रहे हैं)...😎⚫

इसके पहनने से आपको अपना डूबता हुआ व्यापार दिखाई नही देंगा...😎⚫

इसके पहनने से आपको टूटते हुए रिश्ते दिखाई नहीं देंगे...😎⚫

चश्मा ले लो चश्मा😎
मोदी नाम का काला चश्मा😎

इसके पहनने से आप पूरे अंधभक्त बन जायेंगे...😎⚫

😎⚫😎⚫😎⚫

No comments:

Post a Comment