Saturday, November 26, 2016

मोदी जी के 4 नये और बडे फरमान

वाह मोदी जी वाह!!!!

मोदी जी के 4 नये और बडे फरमान........
.
.
.

1- कोई भी विदेशी दौरे पर पत्रकारों की भीड़ को साथ लेकर नहीं जाएगा...
लग गई वाट ,पत्रकारों की मौज खत्म...

2- सरकारी कर्मचारी,बाबू, उच्च अधिकारी, अफसर,IAS, IPS, मंत्री,संतरी इन सबको
अब अपनी पत्नी और अपने बच्चों की सम्पति का भी ब्यौरा टैक्स विभागको देना होगा और उनकी जाच टैक्स विभाग करेगा...अब तो लग गई वाट...

3- सरकारी बड़े अधिकारियों को विदेश का दौरा करने से पहले PMO को 10 दिन पहले आवेदन करना पड़ेगा...
और विदेश दौरे का पूरा ब्यौरा देना पड़ेगा...
क्यूँ जा रहे हो, क्या करने जा रहे हो..अब तो लग गई वाट...

4- कोई भी सरकारी मंत्रालय के अफसर 5 सितारा होटल में कॉन्फ्रेस आयोजित नहीं करेगा...
उनको सरकारी भवनों में ही किया जा सकेगा...
लो लग गई वाट।
5 सितारा का खाना भी बन्द कर दिया

नरेन्द्र भाई इधर भूटान गये तो चीन घबराया,

ब्रिक्स मे ब्रिक्स बैक की बात की तो अमेरिका घबराया,

जापान के साथ युद्धाभ्यास किया तो चीन तिलमिलाया
उधर अमेरिका से C-17 Global Master Mlane खरीद कर सेना मे शामिल करने से पाकिस्तान घबराया, वाह वाह...

→ उधर चीन जापान को कमजोर करना चहता है..

→ उधर अमेरिका चीन को कमजोर करना चाहता है..

और सब के सब भारत से निकटता चाहते हैं फ़ुटबाल बना दिया पुरे विश्व को......
मोदी ने....

वाह क्या कूटनीति और क्या विदेश नीति है....!!!

भाई बात को समझो खाली टमाटर, दाल सस्ते होने से अच्छे दिन नही आएंगे...

आप की औकात विश्व को पता चलेगी...

आप का रोब दुनिया पर चलेगा...

वो दिन कितना अच्छा होगा जब दुनिया भारत को बडा भाई मानेगी और आंख उठा कर नही सर झुका कर बात करेगी !!!

क्या खोया हुआ सम्मान पाना अच्छे दिन नही है ???

मैं टमाटर , दाल तो क्या अपने आत्म सम्मान के लिए, देश के सम्मान के लिए भूखा जान भी दे सकता हूँ...

ना फोरवर्ड करने को कह रहा हूँ...ना शेयर करने को

बस गहराई से मनन करने का निवेदन कर रहा हूँ ।

बात जो आपके दिल को छू जाए और खुद को भारतीय होने पर गर्व महसूस है,

 बस वही लाईक करना, वही फोरवर्ड करना,

उसी पर कमेंट करना और उसी को शेयर करना, मेरे दोस्तो !.

🙏🙏🙏🙏🙏

No comments:

Post a Comment