Saturday, November 26, 2016

BJP से कुछ सवाल

*🎯हक और हिंम्मत से पुछो..❗*
             *" ऐसा क्यों "❓*
*_____________________________*

*१ ~ आपकी पार्टी २३ जनवरी २०१४ को करेंसी बदलने का विरोध करते हैं औरआप ८ नवम्बर २०१६ को खुद करेंसी बदल डालते हैं...*

*२~ आपकी पार्टी २०१३ में ४५ रु किलो तूर दाल बिकने पर पूरे देश में मंहगाई का विरोध करती है और आपके शासन में तूर दाल १८० से २०० रु किलो बिकती है.*

*३~ आपकी पार्टी गोवंश हत्या का विरोध करती है और आपने सत्ता में आते ही भारत बीफ एक्सपोर्ट में दुनियां का नं-१ देश बन जाता है.*

*४~ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जब विदेश में नवाज़ शरीफ से हाथ मिलाते थे तो आप उन्हें गंवार महिला कहते थे और आप खुद बिना बुलाये नवाजशरीफ के जन्म दिन पर केक और बिरयानी खाने पाकिस्तान पहुँच जाते हो.*

*५~ २००४ से २०१४ के बीच आपकी पार्टी रेल किराये में १ रु भी बढाने पर उसका विरोध में रेल का चक्का जाम करती थी और आपने सत्ता में आते ही दो साल में रेल किराया लगभग ७०% बढ़ा दिया....*

*६~ आपकी पार्टी ने २००४ से २०१४ के बीच FDI, GST,* *AADHAR, MNREGA, कोयला खान नीलामी आदि का विरोध किया और सत्ता पाते ही आप उन्ही सारी योजनाओं का का गुणगान कर रहे हो.*

*७~ निर्भया के समय एक बलात्कार के लिए आपकी पार्टी ३ महीने आन्दोलन करती है और बीजेपी शासन में मध्य प्रदेश में प्रतिदिन १२और दिल्ली में प्रतिदिन औसतन ९ बलात्कार होने पर आपके कान में जूतक नहीं रेंगती....!*

*८~ पहले १२५ से १४० डालर प्रति बैरल में अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार से कच्चा तेल खरीद के ७० से ७५ रु लीटर पेट्रोल बेचा तब बीजेपी उसके विरोध में बैलगाड़ी मोर्चा निकलती थी और अब आपके शासन में ४० से ५० डालर प्रति बैरल में कच्चा तेल खरीद कर आप ७० रु में पेट्रोल बेच रहे हो.इसका क्या ?*

*९~ आपकी पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण भ्रष्टाचार का रु लेते नंगे हाथ पकडे जाते हैं फिर भी आपकी पार्टी ईमानदार है....*


*१०~ आपके मुख्यमंत्री शिवराज* *सिंह के राज़ में व्यापम एवं खान*
*घोटाला, वसुंधरा राजे का ललित मोदी* *घोटाला, रमण सिंह का ३५,०००*
*करोड़ का अन्न वितरण घोटाला होता है और आप अपने मुख्यमंत्री का इस्तीफ़ा नहीं मांगते और पहले तो आप शासन हर दुसरे दिन किसी न किसी का ईस्तीफा माँगने खड़े हो जाते थे.*

*११~ भक्त कहते हैं आप प्रतिदिन १६ घंटे काम करते हैं और ढाई साल में आपने देश का क्या विकास किया यह कहीं नज़र नहीं आता.*

*१२~ आपने १०० दिन में सारा काला धन विदेश से लाने का वादा किया था और ९०० दिन में कोई काला धन विदेश से नहीं ला पाये .*

*१३~ आपने किसानो को उनके उत्पादन खर्च पर ५०% लाभ देने का वचन दिया था और पिछले ढाई साल में किसानों के उत्पाद का सरकारी खरीद रेट १ रु नहीं बढाया.*

*१४~ आपकी पार्टी भारतीय संस्कृति और संस्कार की बात करती है और आपकी पार्टी के कार्यकर्ता, मंत्री और भक्त माँ -बहन की गालियों के बिना अपना एक वाक्य पूरा नहीं करते.*

*१५~जब चने का बेसन ७० रु किलो था तब बीजेपी कार्यकर्ता थाली बजाओ आन्दोलन करते थेऔर अब हम चने का बेसन २०० रु किलो खरीद रहे हैं.और आप चुप..!*

*१६~ आपकी पार्टी सर्विस टैक्स लगाने का विरोध करती थी औरआपने कुर्सी पर बैठते ही सर्विस टैक्स २.५% बढादिया.*

*क्यों भक्तो क्या राय है?...*

*🐘कृपया राष्ट्रभक्ती से राष्ट्रहितकारी चिंतन हो....!!*


*" 💥अब दलिल नहीं हल चाहीये"..!*

*"देशहित में सच्चाई की पहल चाहीये..!!*

No comments:

Post a Comment