बौध्द होने के फायदों की लिस्ट-
1- किसी भूत प्रेत, पीपल बरगद से डर
नहीं लगता।
2-सांप बिच्छू तक से डर ख़त्म हो गया है प्यार बढ़ गया है।
3- पूजा पाठ- कथा प्रवचन में चवन्नी खर्च
नहीं होती।
4- गाय और कुत्ते पर एक समान प्यार आता है।
5- अपने किये अच्छे काम का क्रेडिट खुद लेता हूँ और
गलती को हरि इच्छा न मान कर आगे दोहराने से
परहेज करता हूँ।
6- बिल्ली या नेवले के रास्ता काट जाने पर, घर से
निकलते ही छींक आने पर या
खाली बाल्टी देख कर वापस
नहीं लौटना पड़ता।
7- किसी कार्य की संभावित सफलता के
लिए किसी देवी देवता को तेल लगाने
की जरूरत नहीं पड़ती।
8- गंदगी और बदबू भरे गंगा जल में नहाने
की मजबूरी नहीं
झेलनी पड़ती।
9- कोई भी शुभ काम शुरू करने के लिए सत्य नारायण
की कथा सुनके अनुमति नहीं
लेनी पड़ती।
10- नरक में जाने के डर से हर चबूतरे, देवोत्थान, लाल झंडा लगाए
जगह पर सर नहीं झुकाना पड़ता।
11- 11, 21, 51 जैसी शुभ संख्याओं से कुछ लेना
देना नहीं।
12- सुब्बे सुब्बे अखबार में राशिफल देख कर अपने दिन का
शेड्यूल नहीं बनाना पड़ता।
13- ज़िन्दगी मस्ती से कट
रही है छोटी छोटी खुशियों में
बड़ा बड़ा मजा लेते हुए। एक और सबसे ख़ास
14- किसी को भी जाति, लिंग, नागरिकता, रंग,
क्षेत्र, अमीरी
गरीबी के आधार पर अलग
नहीं समझता। इंसान को सिर्फ इंसान समझता हूँ
नुकसान :- सबसे बड़ा नुकसान तो यही है कि मेरे
स्वर्ग का टिकट कैंसिल हो गया।
क्योंकि हम लोग धरती पर हि स्वर्ग मनाते है..,
किसी को सहमत असहमत होने के लिए
जबरदस्ती नही कराता बस
यही लाइफ स्टाइल है
No comments:
Post a Comment