भारतीय विद्यार्थी मोर्चा ,भारतीय युवा मोर्चा और भारतीय बेरोजगार मोर्चा करेगा 24 जनवरी 2016 को देशव्यापी उग्र आन्दोलन।एक साथ 31 राज्यो में,550 जिलो में,4200 तहसीलो में होगा धरना आंदोलन,रैली प्रदर्शन।
निकलो बाहर मकानों से जंग लढो बेइमानो से!!!
ज्ञापन।
................................................................................................................................
प्रति,
मा. राष्ट्रपति
राष्ट्रपती भवन, दिल्ली |
विषय : रोहित वेमुला के हत्या के सम्बंध मे देशव्यापी आन्दोलन |
महोदय,
हैदराबाद युनिवर्सिटी के पी.एच.डी. स्कॉलर रोहित वेमुला को आत्महत्या करने के लिए एबीवीपी (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) तथा वाईस चांसलर और केन्द्रीय मानव संसाधन स्मृती ईरानी और बीजेपी के सांसद, केन्द्रीय श्रममंत्री बंडारु दत्तात्रेय के द्वारा प्रेसर किया गया |
अम्बेडकर स्टूडेन्टस एसोसिएशन को टारगेट करके एबीवीपी ने योजना बनाकर पाँच छात्रों को वाईस चांसलर के इशारे पर टारगेट किया गया था | उन्हे जातिगत मानसिकता से प्रताडित किया गया था | एबीवीपी के सुशिल कुमार और अन्य लोगों ने वाईस चांसलर के माध्यम से उन्हे प्रताडित किया, उनके ऊपर झुठे इल्जाम लगाये | भाजपा और आरएसएस के ईशारे पर वाईस चांसलर ने पाँच छात्रों को एक सेमिस्टर के लिए निलंबित करने का फैंसला किया साथ ही दुसरे नये वी.सी. ने नई जाँच कमेटी के नाम पर उन पाँच छात्रों को हॉस्टेल से निकाल दिया और उनके फैलोशिप भी बन्द कर दी | रोहित वेमुला गरीब परिवार से संघर्ष करके पी.एच.डी. कर रहा था | उसके पिताजी एक निजी कम्पनी मे गार्ड का काम करते है और माताजी सिलाई मशिन से घर की गुजारा करती है | ऐसी दैनिय स्थिती मे वह उच्च शिक्षा तक आ पहुँचा था | मगर वी.सी. के जातीय मानसिकता से उसके भविष्य के साथ खिलवाड किया और उसका भविष्य अन्धकारमय कर दिया | बताया जा रहा है की रोहित वेमुला ने आत्महत्या किया है परन्तू यह भी चर्चा है कि उसकी हत्या करके उसे आत्महत्या करार दिया जा रहा है |
बीजेपी सांसद और केन्द्रीय श्रममंत्री बंडारु दत्तात्रेय ने १७ अगस्त २०१५ को मानव संसाधनमंत्री स्मृति ईरानी को खत लिखकर इन छात्रों को राष्ट्रविरोधी, जातिवादी, अतिवादी करार दिया था और एबीवीपी का खुलकर समर्थन करके हैदराबाद युनिवर्सिटी मे फुले - अम्बेडकरवादी विचारधारा के प्रचार - प्रसार पर रोक लगाने के लिए कडे कदम उठाने को कहा था | इसी के आधार पर वी.सी. ने दत्तात्रेय और स्मृति ईरानी के कहने पर ही उन छात्रों पर वह घिनौनी कार्यवाही की और हमे सन्देह है की रोहित वेमुला की हत्या भी करवाई गयी है | इसलिए ---
१) राष्ट्रपति महामहिम को नम्र निवेदन है कि बंडारु दत्तात्रेय एवं स्मृति इरानी को सांसद एवं कैबिनेट मिनिस्टर से अपने विशेष संवैधानिक अधिकारों का इस्तेमाल करते हुये निष्कासित करे |
२) इन दोनों कैबिनेट मिनिस्टर के उपर अनुसूचित जाती अत्याचार निवारण (एट्रोसिटी एक्ट) के तहत मुकदमा पंजीकृत करके गिरफ्तार किया जाए |
३) वी.सी. प्रो. राव और आर.पी. शर्मा उन्हे तुरन्त अरेस्ट करके हत्या के मुकदमें मे जेल भेजा जाए और इनके उपर भी अनुसूचित जाती अत्याचार निवारण (एट्रोसिटी एक्ट) के तहत मुकदमा पंजीकृत करके गिरफ्तार किया जाए |
४) एबीवीपी, आरएसएस को राष्ट्रद्रोही, संविधान विरोधी घोषित करके पाबन्दी लगायी जाए |
५) रोहित वेमुला के परिवार को १० करोड की आर्थिक सहाय्यता दी जाए |
६) वेमुला के अन्य साथियों का भविष्य अन्धकारमय न हो इसलिए उन्हे सम्मानपुर्वक उन्हे अपनी शिक्षा पुरा करणे का अवसर प्रदान किया जाए तथा उन्हे फैलोशिप बहाल किया जाए |
७) वेमुला के साथियों के उपर लगायें गये झुठे आरोपों को रद्द कर दिया जाए और झुठे मुकदमे वापस लिये जाए |
८) डॉ. अम्बेडकर स्टूडेन्टस एसोसिएशन के विद्यार्थीयों की सुरक्षा की व्यवस्था की जाए |
अन्यथा --
भारतीय विद्यार्थी मोर्चा, भारतीय युवा मोर्चा, भारतीय बेरोजगार मोर्चा के द्वारा पुरे देश मे ३१ राज्यों मे, ५५० जिले मे और ४२०० तहसीलों मे राष्ट्रव्यापी एकसाथ धरना प्रदर्शन रैलिया कार्यक्रम तहसील एवं जिला मुख्यालयों पर आयोजित करेगा | उपरोक्त बिन्दुओं पर सिघ्र कार्यवाही नही हुयी तो उग्र आन्दोलन किया जायेगा |
निवेदक
भारतीय विद्यार्थी मोर्चा,
भारतीय युवा मोर्चा,
भारतीय बेरोजगार मोर्चा
- प्रोफ़ेसर विलास खरात
(राष्ट्रीय प्रभारी भारतीय विद्यार्थी मोर्चा।
भारतीय युवा मोर्चा।
भारतीय बेरोजगार मोर्चा।)
जय मूलनिवासी!
No comments:
Post a Comment