"मनुवादी शोच पर अम्बेडकरवाद हावी"
आज मेरे स्कूल GSSS धोलू (फतेहाबाद) मे गणतंत्र दिवस को सविधान दिवस का रुप देकर इस दिन को पूर्ण रुप से बाबा साहेब को समर्पित कर दिया l हम चाहते थे कि सरस्वती की जगह बाबा साहेब की फोटो पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम शुरू हो लेकिन मनुवादी अध्यापकों और प्राध्यापकों ने ऐसा नही होने दिया जिसका हमने करारा जबाव दिया हंगामा हुआ और इस दौरान हमने उपस्थित ग्राम पंचायत जिसमे कुछ SC के पंच और BC के सरपंच को विश्वास मे लेकर आज के दिन की वास्तविकता और बाबा साहेब के योगदान बारे विस्तार से समझाया और बताया कि बाबा साहेब के सविधान कि बदोलत आज गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है और ये मनुवादी लोग उनकी फोटो तक नही लगवाना चाह्ते जिससे प्रभावित होकर सरपंच महोदय ने पूरी पंचायत को विश्वास मे लेकर हजारों लोगों की उपस्थिति मे मंच पर जाकर ये घोषना कर दी कि ग्राम पंचायत अपने खर्चे पर इस स्कूल के प्रागण मे बाबा साहेब की प्रतिमा की स्थापना करवायेगी l बाबा साहेब और समाज की ताकत ने हमे होंसला दिया और आने वाले कुछ दिनो मे मेरे (Govt.School) मे बाबा साहेब की बहुत बड़ी प्रतिमा होगी
🙏🏻जय भीम 🙏🏻
सुखदेव भुक्कल
No comments:
Post a Comment