Monday, February 1, 2016

इस देश में ब्राह्मणवाद,गाँधीवाद और है "अम्बेडकरवाद।" क्या आप सच्चे "अम्बेडकरवादी" हैं.......!!!! ?

👉👉👉
💥इस देश में ब्राह्मणवाद,गाँधीवाद और है "अम्बेडकरवाद।"
क्या आप सच्चे "अम्बेडकरवादी" हैं.......!!!! ?
जरा परख लीजिये अपने आप को..
सच्चे अम्बेडकरवादी वही होते हैं,
✨जो बाबासाहब डा अम्बेडकर की विचारधारा मानते हैं,
उनकी विचारधारा को फैलाते हैं.
जो ये नहीं करते वे अम्बेडकरवादी नहीं होते बल्कि फर्जी, नकली, लालची और गद्दार होते हैं.
✨अम्बेडकरवादी भारत को कभी हिन्दुस्तान नहीं कह सकता.
✨अम्बेडकरवादी कभी कांग्रेस, भाजपा का सदस्य नहीं बन सकता.
✨अम्बेडकरवादी कभी देवी-देवताओं में भरोसा नहीं कर सकता.
✨अम्बेडकरवादी कभी हार नहीं मान सकता.
✨अम्बेडकरवादी धोखा नहीं दे सकता.
✨अम्बेडकरवादी कभी समाज के लिए न्यौछावर होने से पीछे नहीं हट सकता.
✨अम्बेडकरवादी कभी लालची नहीं हो सकता.
✨अम्बेडकरवादी कभी अंधविश्वासी नहीं हो सकता.
✨अम्बेडकरवादी कभी पाखण्डी नहीं हो सकता.
✨अम्बेडकरवादी कभी ढोंगी नहीं हो सकता.
✨अम्बेडकरवादी कभी रूढ़िवादी नहीं हो सकता.
✨अम्बेडकरवादी कभी जातिवादी नहीं हो सकता.
✨अम्बेडकरवादी कभी पक्षपाती नहीं हो सकता.
✨अम्बेडकरवादी कभी मनुवादी नहीं हो सकता.
✨अम्बेडकरवादी कभी फासिस्ट नहीं हो सकता.
✨अम्बेडकरवादी कभी ब्राह्मणवादी नहीं हो सकता.
✨अम्बेडकरवादी कभी हिन्दू नहीं हो सकता.
✨अम्बेडकरवादी विवेकशील एवं तर्कशील होता है.
✨अम्बेडकरवादी करुणाशील होता है.
✨अम्बेडकरवादी समतावादी होता है.
✨अम्बेडकरवादी सिर्फ मानवतावादी (बौद्ध) होता है.
अब आप बताइयें, क्या आप अम्बेडकरवादी हैं?

No comments:

Post a Comment