जिस मे ब्राह्मण 2, बनिया 2, कणबी पटेल 19 और अन्य उच्चजातिय 9 मिलकर 33, यानि 2.09% थे. ओबीसी 797 यानि 50.54% और एससी 747 यानि 47.37% थे. OBC और SC का टोटल 1544 यानि 97.91% था.
इन दंगों में सरकारी आंकड़ो में कुल मरने वाले 2189 थे जिनका जातिगत आंकड़ा ये है, बनिया मरे 02 राजपूत 01 ब्राह्मण 00 एक भी नहीं।
बाकि 2186 मरने वाले थे SC ST OBC और मुस्लिम.
अब सोचे दंगो में किसने क्या खोया और किसने क्या पाया।
आजादी के बाद से अब तक हुए 65000 । सांप्रदायिक झगड़ो और दंगो का इतिहास भी ये ही।
वर्तमान गुजरात सरकार के 17 मंत्रियो में 7 कणबी पटेल, 3 अन्य उच्चजातिय यानि 58.82% है. OBC 5, SC 1 और ST 1 है.
आप ही तय कीजिये कि कौन हिन्दू और कौन मुर्ख है?
ऐसे ही सबको हिंदुत्व के नाम पर बेवकूफ बनाया जाता है और आपस में लड़ाया जाता है.... बाद में ये पण्डे और उनके अंगरक्षक खिसक लेते है.. और ऊँचे पदों पर बैठ कर मलाई खाते हैं..!
इस लिए सावधान, किसी भी सांप्रदायिक दंगों मे भाग न लें। इससे समाज का राष्ट्र का अहित होता है।
No comments:
Post a Comment