Showing posts with label Ambedkar. Show all posts
Showing posts with label Ambedkar. Show all posts

Saturday, October 17, 2020

डाॅ भीमराव आंबेडकर जी की हस्त पेंटिंग और निखिल सबलानिया का मिशन रिक्रिएटिंग आंबेडकर इन आर्ट

आप में से बहुत से लोगों ने डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की पुरानी फोटों देखी होंगी। बहुत सी तो ऐसी हैं कि उन्हें ध्यान से देखना पड़ता है। पर क्या हमने यह कोशिश की कि डाॅ. आंबेडकर जी के वे सारे फोटों हम रंगीन या आर्ट वर्क में क्यों नहीं करते। इसी बात की शुरुआत दिल्ली के निखिल सबलानिया ने की है। वे एक लेखक, फिल्मकार और प्रकाशक भी हैं। उन्होंने खुद डॉ. आंबेडकर जी की लिखित पुस्तकों का अनुवाद भी किया है। मिशन रिक्रिएटिंग आंबेडकर इन आर्ट के बारे में उनका कहना है :


"64 सालों के बाद भी हमने डॉ. आंबेडकर जी की पुरानी तस्वीरों की न पेंटिंग बनाई और न डिजिटल रिक्रिएशन किया। देखने को डॉ. आंबेडकर जी की दो चार पेंटिंग्स ही नजर आती है। दुनिया के तमाम क्रांतिकारियों को लोगों ने अलग-अगल आर्ट शैली में बनाया पर डॉ. आंबेडकर जी के इतने चित्र होते हुए भी यह नहीं हुआ। हजारों आर्टिस्टों ने आरक्षण से शिक्षा पा कर भी यह नहीं किया। लाखों अफसरों और हजारों नेताओं ने भी आरक्षण से मोटी आमदनी लेकर भी यह नहीं किया। करोड़ों लोगों ने बाबासाहेब जी पर ध्यान ही नहीं दिया। यह काम उन शिक्षित लोगों का था जो आज तक नहीं हुआ। इसलिए न डाॅ. आंबेडकर जी आर्ट की दुनिया के विषय बनें और न ही शोषित वर्गों की कोई आर्ट बन पाई। कला अभिव्यक्ति का एक माध्यम है पर उस ओर भी ध्यान देना पड़ता है और बाबासाहेब जी की तरफ ध्यान नहीं दिया गया। वे राजनैतिक सत्ता और उनके अधिकार केवल सुखी जीवन की कुंजी बन गए। कुछ लोगों ने यह कार्य किया पर बाकि लोगों ने उन्हें सपोर्ट नहीं किया। इसलिए कला से डॉ. भीमराव आंबेडकर जी और शोषित वर्गों की क्रान्ति जुड़ नहीं पाई।"



निखिल सबलानिया ने अब यह शुरुआत की है पर वे इस बात से चिंतित हैं कि क्या यह कार्य वास्तविकता ले पाएगा। निखिल सबलानिया पिछले ग्यारह सालों  से डॉ. आंबेडकर जी के विचारों का प्रचार कर रहें हैं। उनके द्वारा शुरु किए गए कुछ कार्य मिल का पत्थर साबित हुए और लाखों लोगों तक डाॅ. आंबेडकर जी का संदेश पहुंचाया और उन्हें संगठित होने के लिए प्रेरणा दी। निखिल सबलानिया द्वारा शुरू किए गए कुछ कार्य इस प्रकार रहे हैं। वर्ष 2009 में यूटयूब, फेसबुक, आदि माध्यमों से लोगों तक डाॅ. आंबेडकर जी के विचारों को वीडियो और लेखों के माध्यम से पहुंचाना शुरु किया, वर्ष 2011 में डाॅ. आंबेडकर जी की लिखित पुस्तकों, बौद्ध साहित्य और जाति की समस्याओं की पुस्तकों का प्रथम बार आॅनलाईन प्रचार करके उन्हें लोगों तक भेजना शुरू किया, 2013 में शोषित वर्गों में व्यवसाय के प्रति रूचि जगाने के लिए कई लेख लिखें और व्यवसाय सिखाने वाली पुस्तकें लोगों तक पहुंचाई, 2014 में डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की फोटो प्रिंट वाली टिशर्ट को जनमानस में लोकप्रिय बनाने के लिए खूब प्रचार किया, 2012 से 2019 के बीच डॉ भीमराव आंबेडकर जी की संक्षिप्त जीवनी, बौद्ध धम्म पर दो पुस्तकें, लघु उपन्यास लिखे और डाॅ. आंबेडकर जी की लिखित पुस्तकों का अनुवाद किया, और इस वर्ष उन्हें सर्व सुलभ करने के लिए फ्री आनलाईन वितरित भी किया, 2020 में लोगों को फ्री इंग्लिश सीखाने के लिए आॅनलाईन चैनल शुरू किया और अब तक वे डॉ आंबेडकर जी की 12 पेंटिंग्स भी बना चुके हैं जिनमें से एक राजस्थान के मनोज गहलोत जी ने खरीद कर उनका उत्साह वर्धन भी किया है। 

निखिल सबलानिया द्वारा बनाई गई पेंटिंगस डाॅ. आंबेडकर जी के अलग-अगल फोटों पर आधारित हैं। दो पेंटिंगस तो तीन बाई तीन फुट की विशाल पेंटिंगस हैं जो डॉ. आंबेडकर जी के विषेश कार्यों पर आधारित हैं जिनमें वे संविधान बनाने के समय अपने घर पर सुबह अखबार पढ़ रहे हैं और रौशनी की किरणें उनके चेहरे पर पड़ कर उनकी आभा मंडित करती है। एक दूसरी बड़ी पेंटिंग में डाॅ. आंबेडकर जी अपने आॅफिस में फोन पर बात कर रहे हैं और उनका गंभीर चेहरा उनके जीवन की उस तपस्या को बताता है जो उन्होंने करोड़ों शूद्रों के उत्थान के लिए की। 

हांलाकि इन पेंटिंगस के दाम अधिक लगते हैं पर हस्त पेंटिंग और कला की द्रष्टि से उतने नहीं हैं। साथ ही कला जगत में जो काम जितना पुराना हो जाता है उसकी कीमत साल दर साल बढ़ती जाती है। ऐसे लोग न केवल कला और कला के माध्यम से किसी व्यक्ति या सिद्धांत को जीवित ही रखते हैं बल्कि कलाकृतियों का संग्रह करके बाद में उन्हें अच्छे दामों पर भी बेचते हैं। फिलहाल निखिल सबलानिया की पेंटिंगस बारह हजार से एक लाख रुपये के बीच है। साथ ही यदि आप उनसे पेंटिंगस खरीद कर उन्हें निखिल सबलानिया के माध्यम से दुबारा बेचते हैं तो बिकने पर वे उसकी दुगनी कीमत देने का अनुबंधन भी करते हैं। पेंटिंग्स के प्रिंटिंग अधिकार में भी सहभागिता मिलती है जिससे पोस्टर या कैलेंडर बना कर बेचे भी जा सकते हैं। इस प्रकार बेशक कई आर्थिक लाभ भी कलाकृतियों के साथ जुड़ा होता है और साथ ही यह मानव सभ्यता में अपनी छाप भी छोड़ती है। 

भारत में कलाकृतियों के प्रति लोगों में कम रूचि है। बहुत से लोग पेंटिंग्स या कलाकृतियों को फोटो से मिलाते हैं पर पेंटिंग की खासियत यह होती है कि वह न तो फोटो होती है और न ही फोटो की तरह बेजान। पेंटिंग का एक अलत प्रभाव होता है। पेंटिंग कई शैलियों की होती है। पेंटिंग में कलाकार के स्ट्रोक से लेकर रंगों तक का अलग प्रभाव होता है। पेंटिंग अपने विषय और कलाकार दोनों के बारे में बताती है। पर जिस प्रकार लोगों में शिक्षा और आर्थिक तरक्की हो रही है उससे उनमें कला के प्रति रुचि जागना स्वाभाविक है। और एक दिन भारत में भी यूरोप, अमरीका और जापान की तरह कलाकृतियों के प्रति लोगों में रुचि जागेगी। आज हम बेशक उपभोक्तावादी जीवन शैली का हिस्सा हैं पर इसकी शक्ति सीमित है। मनुष्य जल्द ही इससे ऊब जाता है और तब कला की ओर आकर्षित होता है। हजारों वर्षों पहले बनाए गए गुफाओं के चित्र या अशोक कालीन कृतियां हीं तो मानव सभ्यता की बची हुई असली संपत्ति हैं। ऐसे ही निखिल सबलानिया द्वारा बनाई गई डॉ. आंबेडकर जी की पेंटिंगस हर सौ सालों बाद आज के समय को याद दिलाएंगी। चूंकि पेंटिंगस अच्छे मैटिरियल से बने हैं इसलिए सामान्य तापमान में सैकड़ों वर्षों तक सही रह सकती हैं। 

निखिल सबलानिया द्वारा बनाई गई डाॅ. आंबेडकर जी की इन प्रेरणादायी पेंटिंगस को आप आॅनलाईन ऑर्डर कर सकते हैं या फोन से। यदि किसी विशेष पर्व के लिए आॅर्डर करनी है तो दो से तीन महीने या कई मामलों में छः महीने से एक साल पहले आॅर्डर करनी होती है क्योंकि सूखने में समय लगता है। कुछ तैयार भी मिलती है। तो जरा सोचिए कि पांचसौ सालों बाद आपकी बीसवी पीढ़ी के घर में निखिल सबलानिया की बनाई दस फुट की बड़ी डॉ. आंबेडकर जी की पेंटिंग लगी है तो कैसा लगेगा। 

फोन - मो. 8851188170 

WA. 8447913116 

sablanian@gmail.com

पेंटिंगस आॅनलाईन ऑर्डर करने के लिए 

www.nspmart.com/product-category/hp



Wednesday, May 8, 2019

अपनी पुस्तक प्रकाशित करें Publish Your Own Book at Cheap Price



























अपनी पुस्तक प्रकाशित करें
यदि आप अपनी पुस्तक प्रकाशित करना चाहते हैं तो संपर्क करें।
👉🏽 _कम दाम में प्रिंटिंग_
👉🏽 _बढ़िया कागज़_
👉🏽 _टाइपिंग और कम्पोज़िंग की कम शुल्क में सेवा_
👉🏽 _प्रूफ रीडिंग की सेवा_
👉🏽 _कम दाम में घर तक डिलीवरी_
👉🏽 _अपना प्रकाशन शुरू करें या हमारे प्रकाशन से प्रकाशित करें_
👉🏽 _अपने व्यवसाय का पंजीकरण करवाएं_
👉🏽 _हमारी वेबसाइट पर पुस्तक बेचें_
👉🏽 _पुस्तक का ISBN नंबर पाएं_
👉🏽 _कवर डिज़ाइनिंग सेवा_
👉🏽 _पुस्तक की मार्केटिंग करवाएं_
*सात वर्षों से डॉ. आंबेडकर के, बौद्ध धम्म, दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्गों के साहित्य के प्रकाशक और वितरक 
_संपर्क करें :_
*निखिल सबलानिया प्रकाशन*,
दिल्ली
मो. : 8851188170.
व्हट्सएप : 8447913116.
ईमेल : sablanian@gmail.com
वेबसाइट :WWW.NSPMART.COM


Wednesday, March 6, 2019

डॉ. अम्बेडकर जी के जन्मदिन 14 अप्रैल का दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को सन्देश






















आज मैं आपसे जो बात कह रहा हूँ उसे थोड़ा समझिए।आप सभी जानते हैं कि 14 अप्रैल को हमारे लोग बाबा साहिब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी का जन्मदिन (जयंती) मानते हैं। पिछले कुछ वर्षों में हमारे जागृत युवकों ने बाबा साहिब जी की जयंती अपने-अपने क्षेत्रों, शहरों, गाँवों व महानगरों में मानना शुरू किया है। विदेशों में भी हमारे लोग कई कार्यक्रम आयोजित करते हैं। पर मैं जब किसी सवर्ण हिन्दू (ब्राह्मण, बनिया या क्षत्रिय) या जैनी के यहाँ फैक्ट्रियों और दुकानों में देखता हूँ तो यह पाता हूँ कि जो श्रमिक (कारीगरी या मज़दूरी) करने वाले लोग गाँवों से आ कर उनके यहाँ काम करते हैं, ये लोग अधिकतर दलित, आदिवासी और पिछड़ा वर्गों से होते हैं। इस लोगों में बाबा साहिब जी के मिशन की जागरूकता बहुत कम या न के समान है। ये लोग होली या दिवाली मानाने तो छुट्टी लेकर घर जाते हैं पर बाबा साहिब जी की जयंती पर फैक्ट्रियों या दुकानों में ही काम करते हैं। मेरा आपसे यह यह अनुरोध है कि आप अपने गाँवों या अन्य क्षेत्रों के लोगों पर ज़ोर डालें कि वे 14 अप्रैल पर भी छुट्टी लेकर अपने घर आएं और बाबा साहिब जी का जन्म दिन मनाए। वैसे 14 अप्रैल की सरकारी छुट्टी तो होती है पर निजी कम्पनियां, कारखाने या दुकानें खुली रहते हैं। क्या मुसलमान ईद पर काम करता है? क्या ईसाई क्रिसमस पर काम करता है ? क्या सिख गुरुपूर्व पर या जैन महावीर जयंती पर काम करता है ? तो आप क्यों 14 अप्रैल, बुद्ध पूर्णिमा और बाबा साहिब जी के परिनिर्वाण दिन 6 दिसंबर पर काम करते हो ? यह आपकी संस्कृति है जिसे आपको बचाना और मजबूत करना है। जिस दिन देश के सभी दलित, आदिवासी और पिछड़े समाज के लोग और मुझे यकीन है कि इसमें मुस्लिम, सिख और ईसाई भी उनका साथ देंगे, 14 अप्रैल पर काम नहीं करेंगे और अपने घर जा कर बाबा साहिब जी का जन्मदिन मनाएंगे, अपने घरों को दीपक से रात्रि में प्रकाशित करेंगे, तो मुझे यकीन है कि भारत में ही नहीं बल्कि विश्व में भी हमारी आवाज़ गूंजेगी। हम पर अत्यचार करने वालों और हम से अमीर बनने वालों को हमारी शक्ति का पता तो चलेगा। आपको अपनी शक्ति दिखानी है तो एकजुटता दिखानी होगी। आपको अपना इतिहास बनाना है तो अपनी संस्कृति का विकास करना होगा। आपको अगर राज करना है तो आपको संगठित होना होगा। इसलिए आपसे अनुरोध है कि आनेवाली 14 अप्रैल को काम न करें और अपने घर जा कर जयंती बड़े-से-बड़े पैमाने पर मनाएं।
हम बाबा साहिब जी की जयंती पर फोटो वाली टीशर्ट जिन पर आपके गाँव या संगठन का नाम भी छपा हो, उनकी पुस्तकें, संक्षिप जीवनी, झंडे, पटके, लॉकेट, व अन्य प्रचार सामग्री आदि बेचते हैं। आप हमसे खरीद सकते है और हमारी वेबसाइट पर भी ऑर्डर कर सकते हैं। इस से ऐसा नहीं समझिएगा कि यह लेख (सन्देश) मात्र बेचने या व्यापार करने के लिए है। यदि हमें सिर्फ व्यापार ही करना होता तो होली-दीवाली पर ही कर लेते और ऐसे सवर्णों को खुली चुनैती न देते। पर हमारा मकसद अपनी कौम को मजबूत बनाना है और कौम को हमें मजबूत बनाना है जिससे कि हम बाबा साहिब जी का कारवां वैसे ही आगे बढ़ा सकें जैसे पिछले दस वर्षों से बढ़ा रहे हैं। हमसे सामान खरीद कर आप पैसा सही जगह और बाबा साहिब जी की मूवमेंट में ही लगाएंगे। हमारे समाज के लोग यदि किसी व्यवसाय को करना चाहते हैं तो (14 अप्रैल के बाद ) हम उन्हें सलाह भी दे सकते हैं और सस्ते सामान का स्रोत भी बता सकते हैं। व्यापार में जब तक नहीं उतरेंगे और आर्थिक रूप से जब तक मजबूत नहीं होंगे तब तक दूसरे पर आश्रित और कमजोर ही बने रहेंगे। तो इन अंतिम शब्दों के साथ मैं अपनी बात पूरी करता हूँ कि आप 14 अप्रैल पर भारत को बता देंगे कि आपकी संख्या और बल क्या है।
धन्यवाद हमारा संपर्क : M. 8851188170, WA - 8447913116. ऑर्डर करने के लिए हमारी वेबसाइट : www.nspmart.com












#ambedkar, #shahu, #shivaji, #phule, #buddha #ravidas