Thursday, March 7, 2019

डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की पुस्तक एनिहिलेशन ऑफ कास्ट का सरल हिंदी में अनुवाद Hindi Translation of Dr. B. R. Ambedkar's Annihilation of Caste and Castes in India






















































डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के बहुचर्चित भाषण 'एनिहिलेशन ऑफ कास्ट'
(Annihilation of Caste) का मेरे द्वारा किया गया सरल हिंदी भाषा में अनुवाद 'जाति का संहार' इस वर्ष हमारे प्रकाशन 'निखिल सबलानिया पब्लिकेशन्स' से प्रकाशित कर रहे हैं। आप यदि यह वितरण करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें। इसे आप हमारी वेबसाइट पर भी खरीद पाएंगे। पुस्तक के बारे में - 1936 में यह पुस्तक पहली बार प्रकाशित हुई थी। लाहौर के जात-पात-तोड़क मंडल के लिए तैयार किए गए इस भाषण को आर्य समाजियों के दबाव में आ कर मंडल ने हूबहू बोलने से माना कर दिया। हालाँकि डॉ. आंबेडकर जी इस सभा की अध्यक्षता कर रहे थे। बाद में डॉ. आंबेडकर जी ने इसे पुस्तक के रूप में प्रकाशित किया और द्वितीय संस्करण में मिस्टर गाँधी जी को उनके सवालों के जवाब भी दिए, जो इस पुस्तक में सम्मिलित हैं। बाबा साहिब डॉ. आंबेडकर जी का हम पर उपकार है कि जिन्होंने इतनी उत्तम कृति लिख कर भारत के लोगों को यह अनुपम भेंट दी। यह अनुवाद इतना सरल है कि किसी भी हिंदी पाठक की समझ में आसानी से आ जाएगा। कई शब्दों के एक से अधिक अर्थ भी जोड़ दिए हैं। कई शब्दों के प्रचलित उर्दू शब्द भी दिए हैं जिस से कि यह विशेषकर उत्तर भारत के पाठकों को ऐसा ही लगे कि वे आम बोलचाल की भाषा में ही इसे पढ़ रहे हैं। डॉ. आंबेडकर जी ने इतनी अच्छी तरह से बातों को समझाया है कि पढ़ने वाले को एक-एक चीज सही से समझ में आ जाएगी। और अनुवाद में भी इस बात का ध्यान रखा गया है कि डॉ. आंबेडकर जी की लेखनी को भी ज्यों-का-त्यों रखा जाए जिस से कि पाठक वैसे ही पढ़ें जैसे डॉ. आंबेडकर जी चाहते थे। साथ ही, जैसा कि डॉ. आंबेडकर जी चाहते थे कि, इस पुस्तक के साथ 1916 में लिखे उनके लेख 'भारत में जातियां - उनकी क्रियाविधि, उत्पत्ति और विकास' (Castes In India - Their Mechanism, Genesis and Development) को भी इस पुस्तक में शामिल किया जाएगा। इसका अनुवाद भी एकदम सरल होगा और यह डॉ. आंबेडकर जी को हमारी एक भेंट होंगी। मित्रों, ऐसे कार्य करने के लिए शिक्षा, समय, ऊर्जा, लगन और धन की आवश्यकता पड़ती है। शिक्षा है, लगन है, मेहनत करते हैं, पर धन का अभाव ही रहता है। इस कमी को दूर करने के लिए आप चाहें तो दान दे सकते हैं अथवा इस पुस्तक की कम-से-कम सौ प्रतियां खरीद कर उनका वितरण कर सकते हैं। ऐसे आप डॉ. आंबेडकर जी को श्रद्धांजलि देंगे, उनके कार्य को आगे बढ़ांएगे, समाज को एक नई दिशा देंगे और हमरी भी मदद करेंगे कि हम भी आपके साथ जुड़ कर डॉ. आंबेडकर जी के विचारों को आगे बढ़ा सकें। आप हमसे डॉ. आंबेडकर जी की फोटो वाली टीशर्ट पर अपने संगठन या गांव का नाम छपवा कर प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही बाबा साहिब जी से सम्बंधित प्रचार सामग्री जैसे की पैन, झंडे, लॉकेट आदि भी उपलब्ध हैं। तो डॉ. आंबेडकर जी के मिशन को आगे बढ़ाने में साथ जुड़ें और अपना सहयोग दें। आपका धन सही जगह लगेगा, इस बात से निश्चिन्त रहे। पुस्तक 25 मार्च 2019 तक प्रकाशित हो जाएगी। जय भीम - धन्यवाद - आपका सेवक निखिल सबलानिया प्रकाशन से - निखिल सबलानिया, नई दिल्ली संपर्क : M. 8851188170, WA. 8447913116. वेबसइट www.nspmart.com












#ambedkar, #shahu, #shivaji, #phule, #buddha #ravidas



1 comment:

  1. Thanks very much for providing such information we celebrated just Ambedkar Jayanti at Barti Pune

    ReplyDelete