Friday, May 15, 2020

Hailstorm in Delhi दिल्ली में बर्फीला तूफान 14 May 2020 The Wort Storm in Delhi with heavy snowballs















14 मई 2020 को दिल्ली में ऐसा बर्फीला
तूफान आया जो शायद ही कभी पहले
आया हो। कोरोनावायरस के लाॅकडाउन
के बीच दिल्ली में दो बार भूकंप भी आ
चुका है। क्या होगा जब आपदाएं किसी
महाविनाश का रुप ले लेंगी? आखिर वह
कौनसी सबसे बड़ी आपदा है जो हमारे
सिर पर मंडरा रही है। बर्फीले तूफ़ान के
बीच जूझते हुए निखिल सबलानिया द्वारा
बनाया गया यह वीडियो आपको सोचने
पर मजबूर कर देगा कि हम किस दिशा
में जा रहे हैं।


On 14th May 2020 Delhi saw the
worst hailstorm as perhaps never
ever seen before. But this is not
just one calamity people of Delhi
are facing amidst Coronavirus
Lockdown. There had been two
earthquakes between the first fifty
days of lockdown and another mild
storm just a week before this calamity
of a hailstorm. What will happen
when these calamities will become
the greatest threat to our survival?
What is the real danger looming over
us? Whole struggling with this
hailstorm, filmmaker Nikhil Sablania
has made this video which will insist
you to think over the direction in
which mankind is moving.

www.nikhilsablania.com
sablanian@gmail.com

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
Click here to view

https://youtu.be/z689y9fCEdg

Wednesday, May 13, 2020

20 Lakh Corore me Kya Milega Part 1, 20 लाख करोड़ का सच - समीक्षा किसको क्या मिलेगा भाग 1

















क्या सच में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 
20 लाख करोड़ रूपये का रहत पैकेज 
कोरोना वायरस, कोविड-19, से उतपन्न 
हुई  बेरोजगारी और गरीबी को खत्म कर
देगा? 
क्या यह एक सही पैकेज है ?
क्या सही व्यक्ति तक इस राहत का कोई
असर होगा ? देखिए इस वीडियो में और
चैनल को सब्स्क्राइब करें। 
निर्माण: निखिल सबलानिया 


वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें  https://youtu.be/z3KxE1i0HDQ

Monday, May 11, 2020

डाॅ. भीमराव आंबेडकर जी की पुस्तक अछूत और ईसाई धर्म फ्री में पढ़ें Dr. B. R. Ambedkar's Book on Christanity Download For Free













Amazon पर आर्डर करने का लिंक - https://www.amazon.in/dp/B082YW2H7X/ref=cm_sw_em_r_mt_dp_U_qpCbEbXHVQ6XT

NSPMART पर ऑर्डर करने का लिंक https://www.nspmart.com/product/achutaid/

डाॅ. आंबेडकर जी के इस लेख का हिंदी में अनुवाद पहली बार किया गया है। अनुवादक हैं निखिल सबलानिया जो दस वर्षों से डाॅ. आंबेडकर जी के विचारों को जनमानस तक पहुँचाने का कार्य कर रहे हैं।

यह एक सरल भाषा का अनुवाद है जो निखिल सबलानिया द्वारा किया गया है। पुस्तकों के अनुवाद को करके आप तक लाने के लिए दान अवश्य दें।
State Bank of India (SBI)
Saving Account Number -10344174766,
Holder: Nikhil Sablania.
Branch code: 01275, 
IFSC Code: SBIN0001275
Branch: PADAM SINGH ROAD, 
Karol Bagh, Delhi-110005.
फोन पे नंबर PhonePe या Google Pay - 8851188170, या Paytm - 8527533051 पर भेज सकते हैं।
आपका यह दान अनुवादक के बौद्धिक और अन्य मिशनरी कार्यों को करने में सहायक होगा।
ऐस कार्यों के लिए प्रोत्साहित करने हेतू और इस पुस्तक को छापने के लिए दान देना है तो आप फोन पर बात कर सकते हैं 8851188170.

मित्रों, ऐसे कार्य करने के लिए शिक्षा, समय, ऊर्जा, लगन और धन की आवश्यकता पड़ती है। शिक्षा है, लगन है, मेहनत करते हैं, पर धन का अभाव ही रहता है। इस कमी को दूर करने के लिए आप दान दे सकते हैं। ऐसे आप डॉ. आंबेडकर जी को श्रद्धांजलि देंगे, उनके कार्य को आगे बढ़ांएगे, समाज को एक नई दिशा देंगे और हमरी भी मदद करेंगे कि हम भी आपके साथ जुड़ कर डॉ. आंबेडकर जी के विचारों को आगे बढ़ा सकें। 

पुस्तक के बारे में -














इस पुस्तक में भारत में ईसाई धर्म के प्रचार से लेकर भारत के ईसाईयों की समस्याओं पर जो बातें लिखी हैं वह न   केवल एक ऐतिहासिक तथ्य ही है बल्कि वर्तमान का सत्य भी है। आज भी भारत में ईसाईयों को और विशेषकर अंग्रेजों को बुरी दृष्टि से देखा जाता है। पर यह इतिहास नहीं बताया जाता  कि ईसाई मिशनरियों ने भारत के लोगों को कितना फायदा पहुँचाया है। यह लेख केवल भारत के संदर्भ में ही नहीं है बल्कि विश्व इतिहास का भी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है। इस पुस्तक में सरल शब्दों के साथ-साथ शब्दों के एक से अधिक अर्थों   को ब्रैकेट में लिखा है जिससे कि पाठक को यह पुस्तक समझ में आ जाए। एक और बात जो   कि पाठकों को ध्यान में रखनी है वह यह है कि इस पुस्तक का अनुवाद करते समय डॉ. आंबेडकर जी के वाक्यों को ज्यों-का-त्यों अनुवाद करने का पूर्ण प्रयत्न्न किया है। हालाँकि इससे कुछ जटिलता आती है पर इससे असली  लेख के रूप में बदलाव नहीं आता।  


अनुवादक का परिचय
निखिल सबलानिया का जन्म दिल्ली में हुआ। उन्होंने मनोविज्ञान में स्नातक, सिनेमा में डिप्लोमा व एल. एल. बी. किया है। 2009 से वह डॉ. आंबेडकर जी के मिशन से जुड़ गए और बौद्ध धम्म पर अनेक लेख लिखे। उन्होंने बौद्ध शास्त्रों का भी अध्ययन किया और बौद्ध धम्म के विषयों पर कई वीडियो भी बनाएं। वह फिल्म निर्देशक और लेखक भी हैं और फिल्मों के लिए भी लिखते हैं। विगत वर्षों में उन्होंने पुस्तकों, वीडियों और लेखों के माध्यम से डॉ. आंबेडकर जी के विचार और साहित्य को जनमानस तक पहुंचाया। वह कम आयु में ही बाबा साहिब जी के सपने को साकार करने के लिए लग पड़े और डॉ. आंबेडकर जी के मिशन को आगे बढ़ाने में लग गए।


लेखक के रूप में रचनाएं :
(1) बाबा साहिब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की अमर कथा (डॉ. आंबेडकर जी की संक्षिप्त जीवनी) ; www.nspmart.com पर उपलब्ध है, लॉकडाउन के बादऑर्डर कर सकते हैं।
(2) डॉ. आंबेडकर और बौद्ध धम्म (डॉ. आंबेडकर जी का धम्म दीक्षा समारोह में दिया 1956 का भाषण, बौद्ध संस्कार व पूजा पद्धतियां और बौद्ध धम्म के महत्त्व पर अनेक लेखों  के साथ रंगीन चित्रों में पुस्तक); www.nspmart.com पर उपलब्ध है, लॉकडाउन के बादऑर्डर कर सकते हैं।
(3) दलित की गली - लघु उपन्यास (अप्रकाशित) पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
(4 ) बुद्ध का पथ - आधुनिक काल में बौद्ध दर्शन (अप्रकाशित) पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

उन्होंने डॉ. आंबेडकर जी की तीन पुस्तकों का अनुवाद भी किया है : 

(1) शूद्र कौन थे ? और वे भारतीय वर्ण व्यवस्था का चौथा वर्ण कैसे बने ?(अप्रकाशित)
(2) अछूत और ईसाई धर्म (Amazon पर उपलब्ध है।) www.nspmart.com पर उपलब्ध है, लॉकडाउन के बादऑर्डर कर सकते हैं।

(3) जाति का संहार (एनिहिलेशन ऑफ कास्ट् और कास्ट्स इन इंडिया ) (अप्रकाशित)

नोट : Pdf डाऊनलोड करने के बाद मोबाईल व्यू में पढ़े 
👉🏼यदि डाउनलोड न हो तो इस नंबर पर pdf के लिए वटसएप करें 8847913116.
👉🏼लेखक निखिल सबलानिया को फेसबुक पर फाॅलो करें https://www.facebook.com/nikhil.sablania
नोट: यह अप्रकाशित प्रति है जिसमें स्पेलिंग मिस्टेक हो सकती है। बाद में उन्हें सुधार कर पुस्तक प्रकाशित की जाएगी।

*जय भीम नमो बुद्धाय*

मच्छर या मौत का केमिकल DDT का सच Mosquito or Death Truth of DDT Chemical in Hindi















आज भी DDT को कई देशों में मच्छरों को मारने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। पर बहुत कम लोग ही इसके घातक परिणामों को जानते हैं। कैसे यह केमिकल हमें प्रभावित कर रहा है? यह कैसे हम तक पहुंच चुका है? सरकार क्या आपको यह बताएगी? निखिल सबलानिया द्वारा निर्मित इस वीडियो में देखिए और इसे बच्चों और बड़ों सबको दिखाइए। इसे शेयर करें और ऐसी नाॅलेज वाले कार्यक्रमों के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें। DDT is still in use in many countries. But do you know about its harmful effects? How this chemical is affecting us? How it is reaching us? Has the government told you about this? Watch and share this video with children and friends. Subscribe this channel for such knowledgeable videos. Produced by Nikhil Sablania www.nikhilsablania.com sablanian@gmail.com

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें click here to watch in Hindi https://youtu.be/LnRj9W0NLog

आसमान से परमाणु वर्षा : रुसी उपग्रह काॅसमोस 954 का सच : इतिहास का महाविनाश Cosmos 954 Truth in Hindi

















इंसान कितने ही जानलेवा खतरों के बीच जी रहा है इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है। केवल कोरोनावायरस, भूकंप, ज्वालामुखी या बाढ़ ही नहीं बल्कि इन्सानों द्वारा बनाई गई ऐसी चीजें भी हैं जो एक ही पल में लाखों जान ले सकती है। निखिल सबलानिया का बनाया यह वीडियो देखें और बच्चों को भी दिखा कर आने वाली पीढ़ी को इन खतरों से अवगत कराऐं। चैनल को सब्सक्राइब और शेयर अवश्य करें।

Man is living under constant threats. Not only Pandemic or natural disasters, but man-made things could bring death to millions in a few minutes. Watch this video made by Nikhil Sablania which shows the dangers looming over us. Please subscribe to the channel and share it with your friends. www.nikhilsablania.com sablanian@gmail.com

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें Click here to watch the video https://youtu.be/nsIr4tsP_3s

बिहार का महाआकाल और अमरीका Bihar Famine of 1966 and America (USA) a Hindi Documentary Video

















भारत की आज़ादी के बाद बिहार में आए इस महाआकाल में अमरीका ने क्या किया? कोरोनावायरस से लड़ने के लिए भारत ने मलेरिया की दवाई अमरीका भेजी पर क्या यह पहला मौका था जब दुनिया के ये दो सबसे बड़े प्रजातंत्र वाले देश एक दूसरे पर निर्भर हो गए? क्या मुसिबत में महाशक्ति ने साथ दिया? इतिहास का एक ऐसा सच जिसे सभी को जानना चाहिए। निखिल सबलानिया द्वारा निर्मित इस वीडियो में देखिए और शेयर करिए। इस चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें।

After independence India struck with the Worst famine in Bihar. Lives of 47 million people were in danger. America then was a big superpower after the second world war. In April 2020 India sent Malaria medicine to U. S. A. to fight against Coronavirus. But did America helped India in the 60s? Watch this Hindi documentary video to know this history of the two largest democracies of the world. Produced by Nikhil Sablania. www.nikhilsablania.com sablanian@gmail.com

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें Click here to watch the video in Hindi https://youtu.be/MsK483Z7JG0

भारत में आकाल और औरंगजेब : महाविनाश का इतिहास Famine in India During Aurangzeb and British Rule in Hindi

















आज दुनिया कोरोनावायरस से लड़ रही है। पर ऐसी आपदाओं में भूख सबसे बड़ी जंग होती है। भारत में कब भूख ने करोड़ों लोगों की जान ले ली? औरंगजेब ने आकाल में क्या लोगों को भूखो मरने के लिए छोड़ दिया? ब्रिटिश राज में भी आकाल का तांडव कैसे जारी रहा? इंसान की भूख और उससे जंग में कैसे इंसान जीतेगा? निखिल सबलानिया द्वारा बनाए गए इस वीडियो में देखिए और अपने मित्रों को शेयर करके यह जानकारी सबको दीजिए और ऐसी जानकारी के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें।

Today the world is struggling with Coronavirus. But hunger is the biggest struggle in such calamities. When millions of people died of starvation? What the last Mughal emperor Aurangzeb did with starving millions? How the wrath of famine continued during British rule? How the man could win his fight against hunger? Watch in this video by Nikhil Sablania and share this valuable information with your friends and ask them to subscribe to this channel. www.nikhilsablania.com

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें Click here to wathc the video in Hindi

काॅलरा - भारत से निकली वैश्विक महामारी : महाविनाश का इतिहास Cholera Pandemic of India in 19th Century

















19वीं सदी की यह महामारी भारत से निकल कर पूरी दुनिया में फैल गई थी। प्राचीन भारत में भी इस महामारी का विवरण मिलता है। गंदे पानी को पीने या उसके संपर्क में आए भोजन को खाने से फैली यह महामारी अभी भी नियंत्रित नहीं की जा सकी है और जब-तब अपनी दस्तक देती है। आप इस वीडियो को देखिये और बच्चों को भी दिखाइए। यह जरुरी जानकारी हमें एक और खतरे से बचा सकती है इसलिए इसे शेयर करें और अपने मित्रों से कहिए कि चैनल को सब्सक्राइब और शेयर अवश्य करें। वीडियो का निर्माण निखिल सबलानिया ने किया है।

This video shows the Cholera Pandemic of 19th century which kills thousands of people even today. Video Producer Nikhil Sablania www.nikhilsablania.com sablanian@gmail.com

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें Click here to watch the video in hindi https://youtu.be/UJLnF7ckrbU

लिस्बन 1755 का महाभूकंप - इतिहास का महाविनाश Lisbon 1755 Great Earthquake of 18th Century









1755 में लिस्बन में आया यह महाविनाश आज भी दुनिया के किसी भी शहर में आ सकता है जो चंद मिंटों में आज लाखों जिन्दगियां खत्म कर सकता है। आज दुनिया कोरोनावायरस से जूझ रही है पर इतिहास का यह महाविनाश हमें आगाह करता है कि कुदरत कभी भी हमारे लिए कैसा भी कहर बरसा सकती है जो हमारी धार्मिक आस्थाओं पर बड़ा प्रश्नचिन्ह लगा देता है। इस महाविनाश ने मनुष्य को अपना नजरिया बदलने को मजबूर कर दिया कि वह ऐसी आपदाओं को दैवीय प्रकोप न मान कर उसका वैज्ञानिक विषलेशण करे। इतिहास की यह रोचक और रोंगटे खड़े कर देनेवाली जानकारी को इस वीडियो में देख कर शेयर करें और चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें। इसका निर्माण निखिल सबलानिया ने किया है।

The great earthquake of Lisbon in 1755 shook the world with so much distress that it raised a question on the religious beliefs and inspired the man to take a scientific view on such natural disasters. Produced by Nikhil Sablania www.nikhilsablania.com sablanian@gmail.com

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें Click here to watch the video https://youtu.be/N39ZA0P3kKE

स्पैनिश फ्लू - 21वीं सदी की सबसे भयानक महामारी : महामारी का इतिहास Spanish Flu - Worst Pandemic 1918




1918 का स्पैनिश फ्लू इतिहास की सबसे भयानक महामारी है जो आज के कोरोनावायरस से कम नहीं थी। इस वीडियो में देखिए कि कैसे यह महामारी फैली और कितना विनाश किया। काफी रिसर्च करके यह वीडियो बनाया गया है जिसका निर्माण निखिल सबलानिया ने किया है। कृप्या वीडियो देखें और बच्चों को भी दिखा कर शिक्षित करें और ऐसे वीडियो के लिए चैनल को सब्सक्राइब और शेयर अवश्य करें।

This is a Hindi documentary film on 1918 Spanish Flu or Influenza. It gives researched events of the worst pandemic in the history of the human race. It is produced by Nikhil Sablania. www.nikhilsablania.com sablanian@gmail.com

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें Click here to Watch Video in Hindi https://youtu.be/qud26ceS-ck