Wednesday, August 10, 2011

डॉ0 उदित राज ने मीडिया दरबार को बताया कि प्रकाश झा ने इस फिल्म को पैसा कमाने के लिए बनाया है। उन्होंने यह नहीं सोचा कि इससे जातीय नफरत पैदा होगी। उन्होंने कहा कि प्रकाश झा और आरक्षण फिल्म के समर्थक यह नहीं जानते कि आरक्षण पूनापैक्ट (गांधी एवं डॉ. बी.आर. अम्बेडकर के बीच समझौता) की देन है। अगर ऐसा न होता तो देश भी बंट सकता था। http://ping.fm/LxF6o

No comments:

Post a Comment